आम आदमी क्लीनिक में लोगों को मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं : सिविल सर्जन

Fazilka News
आम आदमी क्लीनिक में लोगों को मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं : सिविल सर्जन

अभी तक जिले के क्लीनिक डेढ़ लाख से ऊपर लोगों ने लिया लाभ | Fazilka News

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। जिले में नए बने आम आदमी क्लीनिक (Aam Aadmi Clinic) लोगों को बढ़िया स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहे है और सरकार की उम्मीदों पर आम आदमी क्लीनिक खरे साबित हो रहे है। क्लीनिक पर डॉक्टरी सलाह के साथ टैस्ट आदि फ्री हो रहे है। यह बात सिविल सर्जन डॉक्टर सतीश गोयल ने आम आदमी क्लीनिक द्वारा लोगों को मिल रही सेहत सहुलतों के बारे में कही। Fazilka News

इस दौरान उन्होंने स्टाफ की तरफ से दी जा रही सेवाएं के प्रति संतुष्ट जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से जिस मकसद से आम आदमी क्लीनिक खोले थे उसमें वह कामयाब हुए है। जहां लोगों को दवाइयां और टेस्ट की सुविधा लोगों को मुफ्त मिल रही है और क्लीनिक लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे है। क्लीनिक पर दवाइयों की कोई कमी नहीं है और लोगों को सभी जरुरी दवाइया मुफ्त मिल रही है।

उन्होंने कहा कि अभी जिले में कुल 23 आम आदमी क्लिनिक चल रहे है जिसमे डॉक्टर, फार्मेसी अफसर और क्लीनिकल असिस्टेंट को लगाया गया है। जिसमें अभी शुरुआती समय में ही लोगों का क्लीनिक पर विश्वास बनने लगा और नए खुले क्लीनिक में अभी तक 172353 मरीजों की ओपीडी हुई और 28220 लोगों के खून के टेस्ट किए गए है।
उन्होंने स्टाफ से अपील की है मरीजों के लिए दवाइया और जरुरी सामान की कोई कमीं नही आने पाए और हर अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करे ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार का जोर लोगो को बढ़िया स्वास्थ्य सुविधाएं देने पर है ताकि लोगों को छोटी मोटी तकलीफ के लिए सिविल अस्पताल या प्राइवेट हस्पताल न जाना पड़े बल्कि क्लिनिक पर ही डॉक्टरी जांच टेस्ट और दवाइया मिल सके जिसके तहत लोगों के लिए आम आदमी क्लीनिक वरदान साबित हो रहे है। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– स्वच्छता कायम रखने के लिए करें हर संभव प्रयास, लोगों को सहयोग के लिए करें जागरूक: उपायुक्त