PAK के ग्वादर में चीन लगाएगा 3,250 करोड़ रु

China, Invest, Pakistan, Gwadar, CPIC

पाकिस्तान: पाकिस्तान के ग्वादर में चीन की एक कंपनी 50 करोड़ डॉलर (करीब 3,250 करोड़ रुपए) निवेश करेगी। अगले छह साल में यानी 2023 तक यहां पांच लाख चीनी पेशेवरों को काम मिलने की उम्मीद है।

पहले चरण में कंपनी इनके लिए मकान बनाएगी। इसके लिए चाइना पाक इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (सीपीआईसी) ने चीन की सरकारी कंपनी टॉप इंटरनेशनल इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (टीआईईसी) के साथ साझेदारी की है।

चीन की यह कंपनी 1950 से अब तक 100 अरब डॉलर (करीब 6.5 लाख करोड़ रुपए) के प्रोजेक्ट्स पूरे कर चुकी है। वह पाक के बलूचिस्तान स्थित ग्वादर में चाइना पाक हिल्स को विकसित करेगी। पहले इसे इंटरनेशनल पोर्ट सिटी के नाम से जाना जाता था।

यह ग्वादर में चीन द्वारा निर्मित पहली मास्टर कम्युनिटी होगी। चाइना पाक हिल्स प्रोजेक्ट 100 लाख वर्गफुट में फैला होगा। यह ग्वादर में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट होगा। यह तीन चरण में पूरा होगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।