बच्चों पर हमेशा ध्यान रखो: पूज्य गुरु जी

msg

बरनावा। (सच कहूँ न्यूज) सच्चे, रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा (यूपी) से अपने अमृतमयी वचनों की वर्षा करते हुए फरमाया कि मालिक के नाम में सुख है, आत्मिक शांति है, मालिक के नाम में तंदुरुस्ती है। मालिक के नाम में वो सब नियामतें हैं जो आपने कभी सोची भी नहीं होंगी। वो सब खुशियां हैं जिसकी आपने कभी कल्पना नहीं की होगी। क्योंकि राम, ओउम, हरि, अल्लाह, गॉड, ख़ुदा, रब्ब सब कुछ देने वाला है, सब कुछ बनाने वाला है, वो दया का सागर, रहमत का दाता है, अन्दर बाहर किसी को कोई कमी नहीं छोड़ता।

यह भी पढ़ें:– रोजगार कैसे प्राप्त करें, बेरोजगारी कैसे दूर करें, पूज्य गुरु के शानदार टिप्स

पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि जब आपने शुरूआत ही नहीं की तो कहां से तरक्की करोगे। सारा दिन रजाइयां फाड़ते रहते हो। दिन-रात चद्दरे ओढ़कर सोये रहते हो या फिर बुरे कामों में चल पड़ते हो, लोगों के गुलाम बनकर, मिसयूज किया जाता है आपको। होता है ना यूथ एंड थ्रो, कई चीजों पर ऐसी होती हैं, उसी तरह आपको समझा जाता है। बच्चो आपको लगता है कि हमें तो पता नहीं क्या मिल गया, अच्छे कपड़े, अच्छे शूज, बड़े होटलों में खाना, रहना, चलने के लिए गाड़ी और गंद पिल सब कुछ मुहैया करवा देते हैं, क्यों? ये सब कर करवाकर उनको ये होता है कि हमारे पर फेथ करे बच्चा और बच्चा छोटा होता है, माँ-बाप ख्याल नहीं करते, उन पर फेथ करने लगता है और फिर वो समाज के लिए बहुत बड़ा गलत अंसर बन जाता है या कोई भी शब्द इस्तेमाल किए जा सकते हैं कि वो समाज के लिए कलंक बन जाता है।

तो माँ-बाप को चाहिए कि वो निगाह रखे। माँ-बाप को चाहिए थोड़ा ख्याल करें कि भई मेरा बच्चा कहां जाता है? कहां रहता है? आप स्कूल भेजते हैं, क्या वो स्कूल जाता है? कॉलेज जाता है? माँ-बाप का फ़र्ज है, हमारी संस्कृति कहती है। जब तक वो अपने पैरों पर खड़ा नहीं होता, आप थोड़ा ध्यान रखिये, गलत सोसायटी में ना फंस जाए, कहीं गलत शिक्षाओं में ना उलझ जाए, गलत संग ना कर ले, अगर ऐसा करेगा तो आपका नाम बर्बाद होगा और देश का नाम भी डुबोएगा। तो इसलिए बच्चों गुलामी नहीं आजादी की ज़िंदगी जीओ, राम का नाम जपो, ओउम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु, गॉड, ख़ुदा, रब्ब की भक्ति किया करो।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।