भ्रूण मिलने साथ क्षेत्र में फैली सनसनी 

Child Fetus, Village, Police, Inquiry, Punjab

पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर की मामले की जांच शुरू 

नाभा(तरुण कुमार शर्मा)। डेंगू की मार के बाद अब रियासती शहर नाभा भ्रूण हत्या के मामलों की संख्या में शामिल हो गया, जिसकी जसपाल कालोनी से दीवाली की रात को कथित रूप में अंजाम दिए कारनामे के परिणाम के तौर पर भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। भ्रूण को कब्जे में लेकर पुलिस ने आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जिक्रयोग्य है कि जहां एक तरफ देश निवासी पवित्र त्यौहार दीवाली के मौके माता लक्ष्मी की पूजा कर रहे थे वहीं कुछ स्वार्थी लोग भ्रूण की हत्या करने में मशरूफ थे।

जानकारी अनुसार यह भ्रूण लगभग 6 माह का बताया जा रहा है जो कि जसपाल कालोनी की गली नं 02 से मिला है। आज सुबह भ्रूण के मिलने पर क्षेत्रीय निवासियों ने पुलिस को इस संबंधी जानकारी दी, जिस पर कार्यवाही करते एएसआई हरजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुँचे व भ्रूण को पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

अभी तक यह साफ नहीं हुआ कि यह भ्रूण मादा है या नर। मामले की पुष्टि करते एएसआई हरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले में मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल नाभा भेज दिया गया है व पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इस मौके वार्ड के कौंसिलर दर्शन सिंह ने कहा कि वार्ड में भ्रूण मिलने की यह पहली घटना है जो कि अति निंदनीय है और इसके आरोपियों को सख़्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए।

जिक्रयोग्य है कि नाभा के सर्कुलर रोड पर दर्जनों प्राईवेट अस्पताल खुले हुए हैं और कई कथित सरकारी डॉक्टर इन निजी अस्पतालों द्वाराअपनी प्रेक्टिस चला रहे हैं जबकि स्वास्थ्य विभाग कुंभकरणी की नींद सो रहा है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।