खिताब हासिल करने उतरेगी छेत्री एंड कंपनी

Chetri, India-Kenya, Title, Football, Sports

मुंबई (एजेंसी)। सुनील छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय फुटबाल टीम अपने लाजवाब प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए रविवार को केन्या के खिलाफ जीत के साथ हीरो इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब हासिल करने उतरेगी। केन्या ने अंधेरी स्पोटर्््स काम्प्लेक्स में चीनी ताइपे को 4-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

पहला हॉफ गोल रहित रहने के बाद केन्या ने चारों गोल दूसरे हॉफ में दागे। भारत को हालांकि न्यूजीलैंड के हाथों मैच में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसने पहले ही फाइनल के लिए जगह पक्की कर ली थी। ग्रुप मैचों में भारत, केन्या और न्यूजीलैंड के एक बराबर 6-6 अंक रहे लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर भारत और केन्या फाइनल में पहुंच गए जो अब खिताब के लिए एक-दूसरे के खिलाफ चुनौती पेश करेंगे।

भारतीय टीम का इंटरकांटिनेंटल कप में काफी रोमांचक सफर रहा है जहां उसके कप्तान छेत्री एक अपील के बाद मेजबान टीम को अपार समर्थन मिल रहा है और उसके मैचों में स्टेडियम खचाखच भरा रहा है, खिताबी मुकाबले में भी राष्ट्रीय टीम घरेलू परिस्थितियों के साथ घरेलू समर्थन का फायदा उठाते हुए केन्या के खिलाफ जीत का प्रयास करेगी।

भारत और केन्या आखिरी बार ग्रुप चरण में एक-दूसरे से भिड़ी थीं। इस मैच के पहले हॉफ के गोल रहित रहने के बाद भारतीय टीम ने 3-0 से यह मैच जीता था। छेत्री का यह 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच था जिसमें उन्होंने दो गोल किए थे जबकि जेजे लालपेखलुआ ने भी टीम के लिए गोल किया था।