जिला प्रशासन ने की मेडीकल व खादों के कीड़ेमार दवा स्टोरों की चैकिंग

Checking, Drug, Stores

पटियाला(खुशवीर सिंह तूर)।

पंजाब वासियों के अच्छे स्वास्थ्य व अच्छी सोच को बढ़ावा देने के लिए मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा शुरु किए मिशन ‘तंदरुस्त पंजाब’ को सफल बनाने के लिए जिला पटियाला प्रशासन पूरी तनदेही से प्रयत्नशील है, इसके अंतर्गत आज विभिन्न टीमों द्वारा जिले भर में मेडीकल स्टोरों व खाद और कीटनाशकों के स्टोरों की अचानक चैकिंग की गई।
इस संबंधी जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित ने बताया कि इस अचानक चैंकिग दौरान कई दुकानों में पाई गई कमियों का सख़्त नोटिस लिया गया है। उन्होंने बताया कि मियाद पूरी चुकी दवाएं जब्त की गई व कई जगह नमूने भी लिए गए हैं। इस मौके उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर पूनमदीप कौर भी मौजूद थे।
उन्हों नेबताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन द्वारा लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं व दवाओं सहित खाने-पीने का सामान व शुद्ध हवा मुहैया करवाने के लिए दर्जन के करीब सरकारी विभागों को नामजद किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन विभागों की जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन उनका नेतृत्व में किया गया है, जिसकी तरफ से ऐसी अचानक चैंकिग भविष्य में भी जारी रहेंगी। दवाआें दवाओं की दुकानों की चैकिंग के लिए स्थानीय सरकारें विभाग के पटियाला रीजन के डिप्टी डॉयरैक्टर जीवन जोत कौर व ज्वार्इंट डिप्टी डायरैक्टर परविन्दर सिंह की टीम सहित जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी वरिन्दर सिंह व लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी इंजीनियर मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने दवाओं की दुकानों की चैकिंग की।

डीसी ने बताया कि सब डिवीजनों समाना, नाभा, पातड़ां व राजपुरा में विभिन्न टीमों ने अचानक चैकिंग की। उन्होंने बताया कि इन टीमों द्वारा आज पाई गई खामियों व कमियों के लिए इन स्टोरों के मकान मालिक को नोटिस निकाले जाएंगे व एकत्रित किए गए नमूनों की आगामी जांच उपरांत मिलने वाली रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके अन्य जिलों के ड्रग इंस्पेक्टर इन टीमों में शामिल किए गए थे, जिनमें ड्रग इंस्पेक्टर संगरूर करुना गुप्ता, परनीत कौर, रोहित कालडा, संतोष जिन्दल, अमनदीप, नवप्रीत सिंह, गुनदीप बांसल आदि शामिल थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।