नकली सीबीआई अफसर बनकर आंगनवाड़ी वर्कर से 3.10 लाख ठगे

Cyber Fraud
ऑनलाइन ठगी गई 45 हजार 999 रुपए की राशि रिकवर

यूके से आए पार्सल के टैक्स देने का दिखाया डर | Cyber Crime

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। साइबर ठग दिन प्रतिदिन नए नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पुलिस (Police) विभाग के बार-बार जागरूक करने के बावजूद भी पढ़े लिखे इंसान भी साइबर ठगों के चंगुल में फस जाते हैं। लेकिन अधिकतर कम पढ़े लिखे लोग इनके फैलाए जाल में ज्यादा फसते हैं। इसी प्रकार के चौंकाने वाले साइबर ठगी का मामला हिसार के 12 क्वार्टर में एक आंगनवाड़ी वर्कर के साथ हुआ है। यहां आंगनवाड़ी वर्कर से साइबर ठगों ने नकली सीबीआई आॅफिसर बन कर डरा धमका कर 3.10 लाख रुपए अपने खाते में डलवा लिए। Cyber Crime

आंगनवाड़ी वर्कर ने हिसार के पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में शिकायत दी है। शिकायत में कहा कि साइबर ठग लगातार उसे पैसे अकाउंट में डलवाने का दबाव बना रहे हैं और आॅडियो वीडियो भेज कर उसे गिरफ्तार करने की धमकी भी दे रहे हैं। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसने यह पैसे अपने पिता की बीमारी के इलाज के लिए इकट्ठे किए थे। उसके पिता को गले का कैंसर है। पर साइबर ठगों ने उसे डरा धमकाकर सारे पैसे ठग लिए। इस मामले में साइबर थाना में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है। Cyber Crime

मामले के अनुसार उसके पास करीब एक महीने से लगातार फोन आ रहे हैं। फोन पर उसे बताया गया कि यूनाइटेड किंगडम से राहुल खन्ना नाम के व्यक्ति ने उसके नाम से एक पार्सल भेजा है। जिसके टैक्स के रूप में आपको पैसे जमा करवाने होंगे। महिला का कहना है कि उसने शुरूआत में सीधे तौर पर मना कर दिया था कि उसकी यूके में राहुल खन्ना नाम के किसी भी व्यक्ति से कोई जान पहचान नहीं है, लेकिन इसके बाद साइबर ठग खुद को सीबीआई आॅफिसर बताकर अपनी नकली आईडी उसके व्हाट्सएप पर भेज कर गिरफ्तारी करने की धमकी देने लगे। इस बात से डर कर महिला उनके खाते में बार-बार पैसे भेजती रही। Cyber Fraud

महंगे मोबाइल, गहनों के पार्सल की भेजी फोटो | Cyber Crime

आंगनवाड़ी वर्कर के व्हाट्सएप नंबर पर साइबर ठगों ने विश्वास दिलाने के नाम पर महंगे मोबाइल आभूषणों सहित पार्सल की फोटो भेजी। इसके अलावा टैक्स के पेपर में सुप्रीम कोर्ट के नकली एफिडेविट पर महिला की फोटो लगाकर उसे डराने के लिए भेजे। महिला का कहना है कि उन्होंने नकली पुलिस अधिकारियों की वीडियो व्हाट्सएप पर शेयर करते हुए कहा कि टैक्स के पैसे जमा नहीं करवाए तो उसे गिरफ्तार करने के लिए हिसार आ रहे हैं। उसे घसीट कर ले जाएंगे। इस बात से डरते हुए उसने पैसे ठगों के खाते में जमा करवा दिए। आंगनवाड़ी वर्कर ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है। Cyber Thug News

यह भी पढ़ें:– प्रदेश में औद्योगिक सुरक्षा बल होगा गठित, आवश्यक सुविधाओं के लिए 21 करोड़ स्वीकृत