प्रधानमंत्री को संयुक्त राष्ट्र से सम्मान मिलने पर योगी ने दी बधाई

Champions of the Earth

योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दी बधाई | Champions of the Earth

लखनऊ (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र के सर्वाेच्च पर्यावरण सम्मान Champions of the Earth दिए जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश मे कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी का पर्यावरण के प्रति एक स्पष्ट विजन है, जिसकी सराहना पूरे विश्व में हो रही है।

प्रधानमंत्री के अहर्निश प्रयासों का परिणाम है कि आज भारत की पहचान विश्व पटल पर देखने को मिल रही है। उनके प्रयास से ही संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को प्रति वर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मनाए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसी प्रकार यूनेस्को द्वारा कुम्भ को ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ की सूची में शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ तथा ‘नमामि गंगे परियोजना’ के माध्यम से प्रधानमंत्री ने देशवासियों को स्वच्छ और सन्तुलित पर्यावरण के साथ ही स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित कराने का सफल प्रयास किया है। ‘स्वच्छ भारत मिशन’ कार्यक्रम की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा भी की गयी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो