पद्मावती की प्राइवेट स्क्रीनिंग से सेंसर बोर्ड नाखुश

Censor Board, Unhappy, Padmavati, Movie, Private Screening

नई दिल्ली: विवादों में फंसी फिल्म पद्मावती की प्राइवेट स्क्रीनिंग किए जाने से अब सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन भी खफा हो गया है। उसने कहा है कि मूवी मेकर्स की ओर से ऐसा करना ठीक नहीं है। बता दें कि शुक्रवार को कुछ जर्नलिस्ट्स के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी।

सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी ने न्यूज एजेंसी से कहा, सेंसर बोर्ड ने अभी तक न तो फिल्म देखी और न ही इसे सर्टिफिकेट दिया। लेकिन इसके मेकर्स की ओर से प्राइवेट स्क्रीनिंग करना और नेशनल चैनल्स पर फिल्म का रिव्यू करना बेहद अफसोसजनक है।

उन्होंने कहा, एक तरफ फिल्म रिलीज की प्रॉसेस में तेजी लाने के लिए सेंसर बोर्ड पर दबाव डाला जा रहा है, दूसरी तरफ बोर्ड की प्रॉसेस को ही खत्म करने की कोशिश की जा रही है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।