खेलों में हिस्सा लेने के बाद परीक्षा दे सकेंगे सीबीएसई विद्यार्थी

CBSE students
सीबीएसई बोर्ड का बड़ा फैसला, बोर्ड ने किए ये बड़े बदलाव

नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए खेल
एवं फिजिकल एजुकेशन का एक कक्षा अनिवार्य कर दी गई है

महेंद्रगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। खेलों में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों को सीबीएसई (CBSE students ) ने राहत प्रदान करते हुए कहा है कि अब राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी प्रतियोगिता के बाद परीक्षा दे सकेंगे। इसके साथ ही होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन से जुड़े किसी इंटरनेशनल ओलंपियाड में जा रहे विद्यार्थी भी बाद में परीक्षा दे सकेंगे। इसको लेकर महेन्द्रढ़ जिले के सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जहां सरकार की ओर से खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं स्कूलों में भी नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए खेल एवं फिजिकल एजुकेशन का एक कक्षा अनिवार्य कर दी गई है

ये भी पढ़ें- टोहाना में युवक को मारी गोली, वारदत सीसीटीवी में कैद

पढ़ाई के साथ खेलों को महत्व

पढ़ाई के साथ खेलों को महत्व देने वाले विद्यार्थियों को सीबीएसई ने भी रियायत दी है। बोर्ड के अनुसार अगर कोई विद्यार्थी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाला हो और यात्रा या खेल की तिथियों परीक्षा के बीच में पढ़ रही हो तो विद्यार्थी खेलकूद प्रतियोगिता के बाद परीक्षा दे सकेगा। हालांकि प्रतियोगिता राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की होनी चाहिए या फिर स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया से मान्यता प्राप्त हो। इसके साथ ही सीबीएसई से मान्यता क्रिकेट प्रतियोगिता में भी भाग लेने की छूट मिलेगी।

31 दिसंबर तक करना होगा आवेदन

खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र लेकर बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में 31 दिसंबर तक आवेदन करना होगा, जिसके बाद 15 जनवरी तक प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।