प्रणव रॉय पर सीबीआई के छापे

CBI, Raid, Prannoy Roy, NDTV, Blame

एनडीटीवी का झूठे मामले में फंसाने का आरोप

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने एनडीटीवी के सह संस्थापक और सह अध्यक्ष प्रणव रॉय उनकी पत्नी राधिका राय, एक निजी कंपनी समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर सोमवार को दिल्ली तथा देहरादून में छापेमारी की। सीबीआई ने बताया कि राय के दिल्ली स्थित आवास पर छापा मारा गया। इन सभी पर आईसीआईसीआई बैंक को 48 करोड़ रुपये का कथित नुकसान पहुंचाने का मामला भी दर्ज किया है।

चार जगहों पर की छापेमारी

इस सिलिसले में ब्यूरो ने दिल्ली और देहरादून में चार जगहों पर छापेमारी की। देहरादून में श्री रॉय के घर तड़के और दिल्ली में सुबह आठ बजे के आसपास सीबीआई ने छापेमारी की। सीबीआई सुबह आठ बजे के करीब श्री राय के ग्रेटर कैलाश पार्ट एक आवास पहुंची और बैंक के साथ कथित धोखाधड़ी के मामले में उनसे और उनकी पत्नी से पूछताछ की। वहीं इन छापों पर एनडीटीवी ने सफाई देते हुए परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि रॉय को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। ब्यूरो पुराने आरोपों के जरिये एनडीटीवी और उसके प्रवर्तकों को केवल परेशान कर रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।