मरीजों पर भारी पड़ा कैथलैब का ट्रायल, 6 महीने में 24 मौत

Corona Testing Lab

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मांगी रिपोर्ट

सच कहूँ-चरन सिंह/पंचकूला।

नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में कैथ लैब का ट्रायल मरीजों के लिए आफत बन गया है। 3 नवंबर 2017 से शुरु हुए कैथ लैब के ट्रायल से लेकर अब तक 24 लोगों की मौत के खुलासे से सनसनी फैल गई है। अस्पताल की ओर से करवाये गये आॅडिट से साफ हो गया है कि कैथ लैब में अब तक 24 लोग मर चुके हैं। जिसके बाद अब स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी जांच के आदेश दे दिये हैं। यह अस्पताल नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (एनक्यूएसी) प्राप्त करने वाला देश का पहला अस्पताल है।

यह भी खुलासा हुआ है कि कैथ लैब के आईसीयू में ऐसे डाक्टरों की ड्यिूटी लगाई गई जिनके पास आयुर्वेद में डिग्री है। और ऐसे डाक्टर आईसीयू में हृदय संबंधी गंभीर रोगियों को देखते हैं। अस्पताल में कैथ लैब ऐसी स्वास्थ्य सुविधा है जहां टेस्ट और अन्य प्रक्रिया जैसे एंजियोग्राम, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर लगाना आदि की जाती हैं।

अंबाला कैंट, फरीदाबाद और गुरुग्राम के बाद पंचकूला ऐसा चौथा सरकारी अस्पताल है जहां सरकार ने हाल ही में केरल आधारित मेडिट्रिन अस्पताल के सहयोग से पीपीपी आधार पर कैथ लैब स्थापित की हैं। इन लेब्स में सरकार भवन, बिजली और जलापूर्ति मुहैया करा रही है, जबकि मेडिट्रिन अस्पताल उपकरण, मशीनरी, डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ नियुक्त कर रहा है।

मेडिसन विभाग के सीनियर कंसलटेंट डॉ. राजीव करेंगे आॅडिट

पंचकूला सिविल अस्पताल के मेडिसन विभाग के सीनियर कंसलटेंट डा. राजीव वढेरा आॅडिट टीम का नेतृत्व करेंगे। आॅडिट टीम में 4 डॉक्टर शामिल हैं। डॉ. वढेरा ने इस बात की पुष्टि की कि 3 नवंबर के बाद कैथ लेब में 24 लोगों की मौत हो चुकी है। इन 24 मौतों में 9 मौतें तो एंजीयोप्लास्टी के बाद हुई, 12 लोगों की मौत हृदय् ारोग संंबंधी प्रक्रिया शुरू होने से पहले हुई और बाकी के मरीजों की मौत अन्य कारणों से हुई। उन्होंने कहा कि विभाग ने फरीदाबाद, गुरुग्राम और अंबाला में हुई मौतों की भी रिपोर्ट मांगी है।

3 नवंबर 2017 से शुरू हुआ था ट्रायल

मेडिकल आॅफिसर डॉ. संजीव त्रेहन ने कहा कि पंचकूला अस्पताल एनक्यूएसी मान्यता प्राप्त है। आॅडिट करवाया जा रहा है। कैथ लैब का अभी उद्घाटन नहीं हुआ है। अभी ट्रायल पर काम चल रहा है। 3 नवंबर 2017 से ट्रायल शुरु हुआ था। अब आॅडिट में 24 मौतों की बात सामने आई है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।