स्पेन से अलग हाेने के लिए कैटालोनिया के लोग करेंगे जनमत संग्रह

People occupying the Miquel Tarradell high school, which is a polling station for the banned independence referendum, queue for breakfast in Barcelona, Spain, October 1, 2017. REUTERS/Eloy Alonso

बार्सिलोना: स्पेन के उत्तर पूर्व में स्थित कैटालोनिया प्रांत के स्पेन से अलग होने के लिए सरकार के प्रतिबंध के बावजूद जनमत संग्रह के लिए आज सुबह से ही यहां विभिन्न मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गयी हैं।
स्पेन की सरकार ने इस जनमत संग्रह को गैरकानूनी करार देते हुए इस पर प्रतिबंध लगा रखा है।
बार्सिलोना बंदरगाह से सिविल गार्ड पुलिस के 30 वाहन, कई अन्य वाहन और बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियाें को लेकर एक ट्रक का काफिला तड़के रवाना हुआ।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।