बुर्कानशीं महिला सभासदों के खिलाफ राष्ट्रगान के अपमान का केस दर्ज

Kairana News
कस्बे की किलागेट चौकी प्रभारी ने कोतवाली पर दर्ज कराया अभियोग

कस्बे की किलागेट चौकी प्रभारी ने कोतवाली पर दर्ज कराया अभियोग

  • एक दिन पूर्व नगरपालिका की बोर्ड बैठक में राष्ट्रगान के दौरान अपनी कुर्सी पर बैठी रही चारों महिलाएं

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस ने चार बुर्कानशीं महिला सभासदों के विरुद्ध राष्ट्रगान (Rashtragaan) के अपमान का अभियोग पंजीकृत किया है। कस्बे की किलागेट चौकी प्रभारी ने राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम-1971 की धारा-3 के तहत चारों महिलाओं के विरुद्ध कोतवाली पर अमुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की कार्यवाही से महिला सभासदों में हड़कंप मचा हुआ है। Kairana News

विगत शुक्रवार को नगर पालिका के सभाकक्ष में चेयरमैन शमशाद अहमद की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था, जिसका संचालन ईओ इंद्रपाल सिंह द्वारा किया गया था। बोर्ड बैठक सम्पन्न होने के पश्चात सभाकक्ष में राष्ट्रगान गाया गया। बोर्ड बैठक में मौजूद चेयरमैन व ईओ समेत ज्यादातर सभासदों ने खड़े होकर राष्ट्रगान में हिस्सा लिया, जबकि बोर्ड बैठक में पहुंची कुछ बुर्कानशीं महिलाएं राष्ट्रगान के दौरान अपने स्थान पर बैठी रही। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियों वायरल होने से हड़कंप मच गया। Kairana News

राष्ट्रगान के दौरान कुर्सी पर बैठी नजर आ रही चारों बुर्कानशीं महिलाएं नगरपालिका की निर्वाचित सभासद बताई जा रही है। पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर चारों बुर्कानशीं महिलाओं के खिलाफ राष्ट्रगान के अपमान का मुकदमा दर्ज कर लिया। कस्बे की किलागेट चौकी प्रभारी एसआई राकेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में चार अज्ञात बुर्कानशीं महिलाओं के विरुद्ध राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम-1971 की धारा-3 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:– गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में ओजोन संरक्षण के लिए किया गोष्ठी का आयोजन