दलित युवक की हत्या का प्रकरण: मिर्जावाली मेर में तनावपूर्ण माहौल

Case,  murder,  Dalit youth,  Tense,  Atmosphere,  Rajsthan

टिब्बी (प्रभुराम)।

टिब्बी के गांव मिजार्वाली मेर में अवैध रूप से शराब बेचने से रोकने पर दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में सोमवार को ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया। युवक की सरेआम हत्या से आक्रोशित हुए दलित समाज के नागरिकों ने आरोपितों की गिरफ्तारी न होने तक शव को उठाने से इनकार कर दिया तथा वारदात स्थल पर ही शव को रखकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। माहौल तनावपूर्ण होने पर पुलिस लाइन सहित जिले के कई थानों का जाब्ता गांव मिजार्वाली मेर में बुलाया गया। इस दौरान कई बार ग्रामीणों की पुलिस अधिकारियों से झड़प भी हुई। अधिकारी आक्रोशित ग्रामीणों को गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत करने का प्रयास करते रहे। लेकिन ग्रामीण आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। दोपहर समाचार लिखे जाते समय तक ग्रामीण शव के साथ गांव के गुवाड़ में धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। इस संबंध में रविवार-सोमवार रात जिले के तलवाड़ा पुलिस थाने में चार जनों के खिलाफ नामजद व चार-पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार हाकमराम (45) पुत्र पाबूदान नायक निवासी मिजार्वाली मेर ने रिपोर्ट दी कि धोलू भादू व उसका भाई नरेश भादू पुत्र रामप्रताप भादू, सोनू कुम्हार पुत्र कृष्ण कुम्हार, भीम जाखड़ निवासी भोमपुरा के अलावा चार-पांच अन्य व्यक्ति सफेद रंग की एक बोलेरो गाड़ी लेकर आए। सभी ने उसके भाई महेन्द्र नायक पर लाडी, डंडे व रॉड से हमला कर दिया। महेन्द्र की पत्नी सुमन के साथ भी मारपीट की। इसके बाद सभी जने महेन्द्र को पिटते हुए गाड़ी में डाल कर ले गए।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।