कारवां-ए-अमन’ बस सेवा बहाल

Caravan-e-Aman bus

कारवां-ए-अमन बस पाकिस्तान लौटने वाले यात्रियों को लेकर रवाना |Caravan-e- Aman bus 

श्रीनगर (एजेंसी)।जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बीच चलने (Aman bus) वाली कारवां-ए-अमन बस सेवा सोमवार को बहाल कर दी गई। गत सप्ताह सुरक्षा कारणों से यह बस सेवा स्थगित कर दी गई थी।’संविधान के अनुच्छेद 35 ए को कमजोर करने के कथित प्रयासों ‘ को लेकर अलगाववादियों के गत सोमवार को हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर बस सेवा स्थगित कर दी गयी थी। उच्चतम न्यायालय इस अनुच्छेद को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है।उच्चतम न्यायालय ने इन याचिकाओं को पांच न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष भेजा जाए या नहीं, इस पर फैसला करने के लिए इस मामले की सुनवाई अगस्त के अंतिम सप्ताह तक के लिए टाल दी है। बस पाकिस्तान लौटने वाले 79 यात्रियों को लेकर सोमवार सुबह श्रीनगर में बेमिना से भारत की अंतिम सैन्य चौकी ‘कमान पोस्ट’ के लिए रवाना हुई।

बस में और यात्रियों के सवार होने की उम्मीद |Caravan-e-Aman bus 

कमान पोस्ट के लिए आगे बढऩे से पहले उड़ी में ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर (टीएफसी) पहुंचने पर बस में और यात्रियों के सवार होने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि बस में सवार यात्रियों की सही संख्या का पता दोपहर बाद ही चल सकेगा। इसी तरह पीओके से यहां आने वाले यात्रियों की संख्या का पता शाम को चल सकेगा।उच्चतम न्यायालय ने इन याचिकाओं को पांच न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष भेजा जाए या नहीं, इस पर फैसला करने के लिए इस मामले की सुनवाई अगस्त के अंतिम सप्ताह तक के लिए टाल दी है। बस पाकिस्तान लौटने वाले 79 यात्रियों को लेकर सोमवार सुबह श्रीनगर में बेमिना से भारत की अंतिम सैन्य चौकी ‘कमान पोस्ट’ के लिए रवाना हुई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें