जल गई है स्किन? तुरंत अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, मिलेगी राहत

Skin-Burn

सरसा। गर्म चाय, कॉफी या दूध का त्वचा पर अचानक से गिर जाना (Skin Burn) बहुत तेज जलन पैदा करता है। ऐसा अक्सर हो जाता है जब किचन में काम करते हुए भाप या गर्म तेल के छींटे त्वचा पर आ जाएं तो कभी डायनिंग टेबल से गर्म दाल की कटोरी उलट जाती है…यानी कुल मिलाकर डेली लाइफ में गर्म फूड या पानी से जलने की घटना कभी भी हो सकती है।
ऐसे में आपको चाहिए कि आप तुरंत कुछ ऐसे स्टेप लें ताकि यह जलन त्वचा की अंदरूनी परतों तक न पहुंच सके। स्किन जलने पर तुरंत क्या करना चाहिए, यहां इसी बारे में बताया जा रहा है…

Skin-Burn

पूज्य गुरु जी द्वारा बताये गए टिप्स | Skin Burn

  • तुलसी के पत्तों का रस जले हुए हिस्से पर लगाएं, इससे जले हुए भाग पर दाग होने की संभावना भी कम होती है।
  • तिल को पीसकर लेप बना लें व जली त्वचा पर लगाएं, इससे जलन और दर्द नहीं होगा। तिल लगाने से जले भाग पर पड़े दाग-धब्बे भी चले जाते हैं।
  • गाय के घी का लेप करें या पीतल की थाली में सरसों का तेल व नीम की छाल मिलाकर मरहम बनाएं और जले हुए स्थान पर लगाएं।
  • गाजर पीसकर लगाने से जले हुए हिस्से में आराम मिलता है।
  • जले हुए स्थान पर नारियल का तेल लगाएं, इससे जलन कम होगी और आराम मिलेगा।

डॉक्टरों ने बताया कि जलने पर ये भी कर सकते हैं

ठंडे पानी का उपयोग करें

जब स्किन जल जाए तो तुरंत नल खोलकर ठंडा पानी डालना शुरू कर दें। ऐसा कम से कम 10 मिनट तक करें। बर्फ लगाने की भूल ना करें क्योंकि वर्फ ठंडक का अहसास तो देता है लेकिन यह रक्त के प्रवाह को सीमित कर देता है, जिससे समस्या बढ़ सकती है।

कच्चा आलू लगाएं

जली हुई जगह पर तुरंत राहत के लिए पहले पानी डालें और फिर तुरंत कच्चा आलू धोकर काटकर जली हुए त्वचा पर हल्का-हल्का रगड़ें। यदि रड़ने की स्थिति नहीं है तो आप आलू को तुरंत कद्दूकस करें और त्वचा पर लेप की तरह लगा लें। ऐसा करने से त्वचा पर छाले नहीं होंगे और जलन भी शांत होगी।

शहद लगाएं

यदि आप समझ नहीं पा रहे हैं कि जलन शांत करने के लिए और छाले की समस्या से बचने के लिए क्या करें तो आप जले हुए स्थान पर तुरंत शहद लगा सकते हैं। इसके लिए आप शहद को पहले गॉज पट्टी (चोट लगने पर जिस सफेद पट्टी का उपयोग किया जाता है) पर शहद लगाएं और सीधे जले हुए स्थान पर रखें। दिन में तीन से चार बार इस पट्टी को बदल लें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।