ड्रेन में तेज पानी में बही 64 भैंसे

Buffaloes, Death, Water Drowning, Loss, Punjab

25 भैंसों की मौत, बाकी कई किलोमीटर दूर तक बही

  • किसी प्रशासनिक अधिकारी के न पहुंचने पर लोगों में रोष

भीखीविंड (सच कहूं न्यूज)। गत दो तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण ड्रेन में काफी पानी इक्ट्ठा हो गया था। शनिवार को गांव माड़ी गौड़ सिंह में अपनी भैसें चरा रहे गुज्जरों की करीब 64 भैंसे ड्रेन के पानी में बह गई, जिनमें से कुछ भैसों के शव मिल गई जबकि कुछ की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार मौजदीन पुत्र मक्खनदीन, मक्खन पुत्र मुरीद, सद्दीक पुत्र मुरीद, जोकि जम्मू कश्मीर के मूल निवासी हैं। वह पिछले लंबे समय से गांव जंडियाला में रहते थे। करीब 20 दिन पहले ब्लॉक भीखीविंड अधीन गांव सांधरा में अपनी भैसें लेकर आए थे। आज जब वह ड्रेन के नजदीक अपनी भैंसे चरा रहे थे तो भैंसे जब ड्रेन के दूसरे पार जाने के लिए पानी में तैर रही थी तो अचानक पानी आने व ज्यादा बूटी होने के कारण भैंसे बूटी के नीचे फंस गई व बह गई। इनमें से 25 भैसों की लाशें मिल गई लेकिन बाकी करीब 40 भैंसे पानी के तेज बहाव के कारण बूटी के नीचे फंसी रही व कई किलोमीटर तक बह गई।

इस घटना के बाद कोई भी प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर कई घंटें तक जायजा लेने नहीं पहुंचा, जिस कारण पीड़ित गुज्जरों व स्थानीय लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनका करीब 40 लाख रूपए का नुक्सान हुआ है। पीड़ित परिवार ने इस नुक्सान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।