भाई गया था बहन के अंतिम संस्कार में चोर उड़ा ले गए जेवरात व नकदी

Lehragaga News
सांकेतिक फोटो

बच्चों की शेविंग भी उड़ा ले गए चोर

हिसार। (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। समाज में इस वक्त घोर कलयुग देखने को मिल रहा है। लोगों के मन में एक दूसरे के प्रति ईर्ष्या (Hisar News) भाव व खराब नियत इस कदर बढ़ गई है कि वह एक समय के लिए अपनी इंसानियत भी भूल जाता है। हिसार के गंगवा गांव में ऐसा ही देखने को मिला यहां इंसानियत तार-तार नजर आई। एक भाई की शादीशुदा बहन का निधन हुआ तो भाई अपने परिवार सहित बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान दिनदहाड़े शातिर चोरों ने मौका पाकर उसके घर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें:– 8 सालों से मेहनत का पैसा पाने के लिए भटक रहे पीड़ित निवेशक

इन शातिर चोरों ने दीवार फांद कर व घर के कमरों के ताले तोड़कर चोरी की। गंगवा देवासी विक्रम ने आजाद नगर चौकी में दी शिकायत में कहा कि उसकी बहन का निधन होने पर वह अपने परिवार सहित अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बरवाला के समीपवर्ती गांव पनिहारी गए हुए थे। जब वे सब दोपहर बाद घर लौटे तो घर के सभी ताले टूटे हुए मिले व सामान बिखरा मिला। विक्रम ने बताया कि अलमारी खोलने के बाद पता चला कि चोर उसके घर से 2 सोने की चैन व 10 हजार की नकदी सहित अन्य सामान भी अपने साथ ले गए।

मासूम बच्चों के गुल्लक भी नहीं बख्से | (Hisar News)

चोरों के मन में बिल्कुल भी दया भाव नजर नहीं आया। (Hisar News) इन शातिर चोरों ने बच्चों के गुल्लक भी नही बख्से। विक्रम ने बताया कि बड़ी मुश्किल से बच्चों ने अपनी पॉकेट मनी में से 4-5 हजार इकट्ठे किए थे। बच्चों के दोनों गुल्लक चोर अपने साथ ले गई।

गेहूँ के 2 कट्टे भी ले गए साथ

विक्रम ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले ही वह तो करते यानी 1 क्विंटल गेहूं लेकर आया था। चोर इन गेहूं के दो कट्टों को भी अपने साथ उठा ले गए। (Hisar News) विक्रम की शिकायत पर आजाद नगर चौकी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मौके का मुआयना कर जरूरी साक्ष्य भी जुटाए।