जासूस हमला: ब्रिटेन ने किया यूरोपीय संघ के समर्थन का स्वागत

Britain, EU, Russian, SPY Attack

ब्रसेल्स (Varta):

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने आज जासूस हमला मामले में यूरोपीय संघ से मिले समर्थन का स्वागत करते हुए कहा है कि रूस द्वारा पेश किये जाने वाले खतरों की कोई सरहद या सीमा नहीं है, हमें एकजुट होकर अपने मूल्यों की बनाये रखना होगा।

ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के सम्मेलन में सदस्य देश इस बात पर सहमत हुए कि रूस के पूर्व जासूस पर हमले और हत्या के पीछे रूस का हाथ होने का ब्रिटेन का आकलन सही है।

सुश्री मे ने पत्रकारों को कहा, “मैं यूरोपीय परिषद के ब्रिटेन के साथ सहमत होने का स्वागत करती हूं। ब्रिटेन के आकलन के अनुसार सालिस्बरी में रूस के डबल जासूस की हत्या के पीछे रूस का हाथ होने की प्रबल आशंका है। इसके अलावा इस घटना का कोई अन्य वैकल्पिक स्पष्टीकरण नहीं है।” उन्होंने कहा, “रूस द्वारा पेश किये गये खतरों की कोई सरहद या सीमा नहीं है। यूरोपीय परिषद में हमें एकजुट होकर अपने मूल्यों की बनाये रखना होगा।”

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।