रिश्वत लेते लाईनमैन रंगे हाथों काबू

Bribe, Linemanm, Arrested, Police, JE, Haryana

दौलतपुर खेड़ा के किसान की शिकायत पर सीएम फलाइंग ने की कार्रवाई

सरसा(सच कहूँ न्यूज)। सीएम फ लाइंग ने एक किसान की शिकायत पर ट्रांसफार्मर बदलने की एवज में पंजुआना बिजली घर के सहायक लाईनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। दौलतपुरा खेड़ा के किसान सुखप्रीत सिंह के अनुसार उसके खेत में लगे ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी चलने के कारण उसने पंजुआना बिजली घर में ट्रांसफार्मर बदलने के लिए अर्जी दी थी।

आरोप है कि बिजली घर के कर्मचारी उसे पहले तो काफी दिन तक लटकाते रहे और बाद में सहायक लाईमैन पुष्कर ने उससे ट्रांसफार्मर बदलने के लिए 20 हजार रू पये देने की डिमांड करते हुए कहा कि बिना खर्चे पानी के कार्य नहीं होते। किसान ने उक्त कर्मचारी को 20 हजार रूपये की रिश्वत देने की हामी भर ली।

किसान ने इसकी शिकायत सीएम फलाइंग को दे दी जिसके बाद टीम ने तय समय कि मुताबिक किसान को पाऊ डर लगे नोट लाईनमैन को देने के लिए दे दिए। किसान ने सहायक लाईनमैन को सरसा बस स्टैंड के नजदीक एक कन्फेक्शनरी पर बुलाया। किसान का इशारा पाते ही सीएम फलाइंग ने आरोपी को 17 हजार 500 रूपये रिश्वत राशि सहित रंगे हाथों काबू कर लिया। इस घटना के बाद बिजली घर के कर्मचारी सफाई देते नजर आए।

जेई ने दी सफाई

देखिए कर्मचारी तो हमारा ही है लेकिन मुझे इस बारे कोई जानकारी नहीं की उसने किसान से कब और क्यूं पैसे मांगे। मेरे पास किसान की ट्रांसफार्मर संबंधी कोई अर्जी नहीं आई। हां मैंने सहायक लाईनमैन पुष्कर को मीटर चैक करने के लिए जरूर बुलाया था।
-राधेश्याम, जेई पंजुआना

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।