पानीपत के बस स्टैंड पर बम की सूचना से मचा हड़कंप

Bomb Rumour

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। हरियाणा के पानीपत से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पानीपत पुलिस कंट्रोल रूम में देर रात 1:30 बजे बस स्टैंड पर बम रखे होने की सूचना मिली। जिससे पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना प्राप्त होते ही डीएसपी मुख्यालय पुलिस फोर्स के साथ बस स्टैंड पर पहुंचे और खाली कराया। उसके बाद मधुबन से डॉग स्क्वायड और बम निरोधक टीम को बुलाया गया। 3 घंटे तक चले सर्चिंग अभियान से पता चला है कि सूचना फर्जी थी। डीएसपी धर्मवीर ने मीडिया को बताया कि यह फर्जी सूचना थी, जिसके खिलाफ विभिन्न धराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।