शरीर दान कर अमर हुई सोना इन्सां

Body Donation
अर्थी को कंधा देती हुई बेटियां व सचखंडवासी सोना इन्सां को अंतिम विदाई देती हुई साध-संगत।

लेके कहां कुछ वापिस जाना, ये शरीर भी यहां दान है…

राजौंद (सच कहूँ/हवा सिंह)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत निरंतर 159 मानवता भलाई के कार्य कर रही है। वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पौधे लगाना, जरूरतमंद परिवार को मकान बनाकर देना, राशन देना, कपड़े वितरित करना, रक्तदान, आंखें दान, मरणोपरांत शरीरदान आदि मानवता भलाई के कार्य करते हैं। इस कड़ी में राजौंद नगर में सोना इन्सां का पार्थिव शरीर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर यूपी को रिसर्च के लिए शरीरदान किया। Body Donation

रामफल इन्सां, राजेश इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी माता सोना इन्सां अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी करके कुल मलिक के चरणों में सचखंड जा विराजी है। उन्होंने बताया कि सोना इन्सां ने जीते जी मरणोपरांत शरीरदान (Body Donation) करने का प्रण लिया हुआ था। इस दौरान डेरा सच्चा सौदा की मुहिम बेटा बेटी एक समान के तहत मनीष इन्सां, सीमा इन्सां, रीना इन्सां, नेहा इन्सां, सुदेश इन्सां, पुत्रवधू राजपति इन्सां, फूल पत्ती इन्सां, बेटे रामफल इन्सां , राजेश इन्सां, पोत्र रवि इन्सां, विकास इन्सां, मनीष इन्सां व सनी इन्सां ने अर्थी को कंधा दिया। इसके बाद फूलों से सजी एम्बुलेंस में सोना इन्सां के पार्थिव शरीर को रवाना किया।

इस दौरान शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने ‘जब तक सूरज-चांद रहेगा, सोना इन्सां तेरा नाम रहेगा’, ‘डेरा सच्चा सौदा की सोच पर पहरा देंगे ठोक’ के नारे लगाए गए। नगर की चेयरपर्सन बबीता इन्सां, नरेंद्र इन्सां, 85 मेंबर निर्मला इन्सां ने कहा कि परिजनों द्वारा सोना इन्सां के पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान करना, परिवार की बहुत बड़ी कुर्बानी की मिसाल है। उन्होंने कहा है कि धन्य है, ऐसे परिवार जो मानवता के लिए अपना फर्ज समझते हैं। इस मौके पर नरेंद्र इन्सां, भीम सिंह रामदिया, सूरजभान, चांदीराम, गांधी, सतीश, बीरबल बलजीत, सोनू इन्सां, बहन संतोष, पाली, सोना व काफी संख्या में साध-संगत मौजूद रही।

यह भी पढ़ें:– News Delhi: महिला आरक्षण पर पीएम मोदी का बड़ा बयान