खून से लथपथ युवक गंभीर

अग्रोहा रेफर; परिजनों का डॉक्टर पर गंभीर आरोप

फतेहाबाद। (सच कहूँ न्यूज)। जिले के क्षेत्र भूना में बिजली घर के सामने एक खाली प्लॉट में युवक खून से लथपथ मिला। लोगों ने उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया। बेहोश होने के कारण अभी तक यह नहीं पता चल पाया कि उसके साथ क्या हुआ, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे अग्रोहा रेफर कर दिया है।

डॉक्टरों से भिड़े परिजन

सूचना मिलते ही युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे तो ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक पर अनदेखी के आरोप जड़ दिए। उनका कहना था कि एक टीका तक युवक को नहीं लगाया गया, न ही एमएलआर काटकर दी गई। बाद में ट्रीटमेंट शुरू किया गया। चिकित्सक ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने परिजनों को सिर्फ यह कहा था कि युवक को पहले ट्रीटमेंट के लिए ले जाएं, एमएलआर बाद में काट दी जाएगी।

हादसे के कारणों से अंजान पुलिस

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजली घर के सामने खाली प्लॉट में पड़े युवक की सांसें चल रही थीं। उसकी पहचान वार्ड 4 निवासी 23 वर्षीय बलदेव के रूप में हुई। उसके परिजनों को सूचित किया गया और युवक को अस्पताल ले जाया गया। युवक से मारपीट की गई या उसके साथ कोई हादसा हुआ, अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।