कुरुक्षेत्र: रंजिशन भाजपा कार्यकर्ता को मिली धमकी, पूर्व मंत्री के तीन पुत्रों पर केस दर्ज

पूर्व मंत्री के तीन पुत्रों पर केस दर्ज

कुरुक्षेत्र। जिले के पिहोवा क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक प्रधान एवं मौजूदा भाजपा (Kurukshetra News) कार्यकर्ता को कोरिया से धमकी देने के आरोप में पूर्व कृषि मंत्री के 3 बेटों सहित 4 लोगों पर मामला दर्ज करने का समाचार मिला है। शिकायतकर्ता के अनुसार मामला चुनावी रंजिश का है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने पूर्व मंत्री के बेटे जसतेज सिंह, गगनजोत सिंह, हरकीरत सिंह के अलावा राजसिंह पर एनएसए लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:– इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सुलग रहा पाकिस्तान, गवर्नर हाउस-सेना दफ्तर पर कब्जा, आगजनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव गुमथला गढू निवासी मनजीत वडैच ने पुलिस को (Kurukshetra News) दी शिकायत में बताया कि करीब 6 माह पहले पंजायती राज चुनाव में पूर्व मंत्री जसविंद्र सिंह संधू की पुत्रवधू और उसके रिश्तेदार का सहयोग करने और इसके विपरीत उनका सहयोग न करने पर उन्हें देख लेने की धमकी दी थी। मनजीत ने बताया कि उसके नंबर पर साउथ कोरिया के नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई थी जिसमें उसे धमकी देते हुए कहा गया कि तुम जिसका विरोध कर रहे हो, उनकी मुखालफत करना बंद कर दो, नहीं तो तुझे व तेरे पूरे परिवार को जान से मार देंगे। तेरे को पता नहीं है कि उन्होंने मेरे लिए अपना खून तक भी दिया है और मैं उनका कर्ज उतारने के लिए तुम्हारा कत्ल भी कर सकता हूँ।

कई गैंगस्टरों का आरोपियों के पास आना-जाना | Kurukshetra News

मनजीत वडैच ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि उसे 2 फरवरी को भी धमकी मिली थी जिसमें कहा गया था कि अब तेरी जिंदगी के थोड़े दिन ही बचे हैं, हम तुझे जल्द ही जान से मार देंगे। मनजीत ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि कई गैंगस्टरों का आरोपियों के पास आना-जाना है जिनसे उनकी जान को खतरा है।

शिकायतकर्ता मनजीत ने आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रबंधक जगदीश कुमार ने कहा है कि पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।