हरियाणा में यूपी से आ रहे हैं चले हुए कारतूस, सावधान रहना: बालियान

BJP Rally
बरवाला में हुई ‘गौरवशाली भारत रैली’, केंद्रीय मंत्री ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

बरवाला में हुई ‘गौरवशाली भारत रैली’, केंद्रीय मंत्री ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

  • बोले, आंदोलन के नाम पर भड़काने का काम कर रहे कुछ तथाकथित किसान नेता | BJP Rally

हिसार/बरवाला (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। शुक्रवार को हिसार के बरवाला क्षेत्र में भाजपा ने ‘गौरवशाली भारत रैली’ (Glorious India Rally) की। इस दौरान मुख्यतिथि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ साल के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है। इस दौरान भारत व भारतीयों का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक कोई घर ऐसा नहीं बचेगा, जहां नल से जल न मिलता हो। BJP Rally

वहीं इस दौरान केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने उन तथाकथित किसान नेताओं को आड़े हाथों लिया, जो आए दिन किसान आंदोलन या अन्य किसी आंदोलन के नाम पर भड़काते रहते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से हरियाणा आ रहे ऐसे कुछ लोग चले हुए कारतूस हैं, हरियाणा वालो इनके कारतूस में बारूद मत भर देना, अन्यथा ऐसे लोग आपका भाईचारा खराब कर देंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा भाईचारा बनाए रखने के लिए जाना जाता है और ऐसे कुछ तथाकथित लोग इस भाईचारे को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, जिनसे हमें सावधान रहना है। बालियान ने जनता से आह्वान किया कि वे आगामी वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा का साथ दें और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करें। रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने जनता से नरेंद्र मोदी को तीसरी पारी देने की अपील की। BJP Rally

रैली के संयोजक एवं हिसार के सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को लोगों तक सीधे पहुंचाना हमारा लक्ष्य है और इस कार्यक्रम के जरिए हमने इस लक्ष्य को पूरा करने में सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि हिसार की धरती पर यह समापन कार्यक्रम भी बेहद शानदार है भव्य है। भारत एक मजबूत देश के तौर पर उभरा है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक इच्छाशक्ति से संभव हुआ है।

जिस पार्टी ने गर्वनर बनाया, उसी का नहीं हुआ | BJP Rally

रैली के दौरान केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि जिस तीसरे की आप बात कर रहे हैं जब तक यह राज्यपाल रहा, तब तो एक शब्द नहीं बोला। यह चला हुआ कारतूस है। ये हमारा कमांडर नहीं रहा, जिस पार्टी ने बनाया, उसी का ना हुआ, ये तुम्हारा क्यों होगा। अपने मन से वहम निकाल देना, ये आग लगाएंगे और चले जाएंगे।

दलाल बोले, हमारा भाईचारा खराब न करें

रैली को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा के तीन किसानों को पद्मश्री मिला है। केंद्रीय मंत्री से कहा कि हमारी एक समस्या है। दूसरे प्रदेशों के स्वयंभू किसान नेता हमारी भूमि को रणभूमि बनाते हैं। एक साल तक दिल्ली के बॉर्डर घेरे रखे। हमारी प्रगति में बाधा डाली। उन्होंने कहा कि बालयान साहिब आप हमारे हरियाणा के बटेऊ हैं। आपका हमारे साथ रिश्ता है। पहले यशपाल मलिक, फिर सत्यपाल मलिक और टिकैत भेज दिया। उन्होंने कहा कि हमें यूपी की मदद की जरूरत होगी तो आपको बता देंगे। कभी हरियाणा के किसी टोल पर बैठ जाते हैं। इनकी खातिरदारी करवानी है वहीं पर ही भेज दिया करेंगे। इसलिए आपसे अनुरोध है कि मुजफ्फरनगर में रोका करें।

यह भी पढ़ें:– पुलिस ने 677 वाहन किए चेक, 106 के काटे चालान