बंगाल की धरती से शाह ने ममता को ललकारा

Amit Shah

एनआरसी को लेकर तृणमूल के आरोप मनगढ़ंत

कोलकाता (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर लगाये जा रहे आरोप मनगढ़ंत एवं आधारहीन हैं और इसका उद्देश्य अवैध घुसपैठ को रोकना मात्र है। शाह ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस का एनआरसी का विरोध करते हुए इसके जरिए हिन्दू शरणार्थियों को भी निशाना बनाये जाने संबंधी आरोप मनगढ़ंत एवं आधारहीन हैं।

उन्होंने कहा कि शरणार्थियों को यहां रखने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है। उन्होंने कहा कि विरोध की परवाह किये बिना एनआरसी अभियान जारी रखा जायेगा क्योंकि एनआरसी ही एक मात्र तरीका है जिससे घुसपैठ रोकी जा सकती है। उन्होंने अपने इस बयान का रैली में शामिल हुए लोगों से समर्थन मांगा जिस पर पूरे उत्साह से लोगों ने हामी भरी।

हिन्दू त्योहारों में हस्तक्षेप हुआ तो ईंट से ईंट बजा देंगे

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार एक विधेयक लायी है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बंगलादेश से आये हिन्दू, ईसाई और सिख शरणार्थियों को मानवीय आधारों पर देश की नागरिकता प्रदान की जाए। गौरतलब है कि भाजपा नेता कहते रहे हैं कि शरणार्थियों और घुसपैठियों में अंतर है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा है कि हिन्दुओं के त्योहारों में किसी तरह के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें