बिट्स पिलानी में Oasis 2023 फेस्ट का आगाज़

Bits Oasis
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स), पिलानी में Oasis 2023 का आगाज़

भारत के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों शुमार बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स), पिलानी आने वाले दिनों में आपको संस्कृति और रचनात्मकता के संगम का गवाह बनेगा मौका है ‘ओएसिस’ (Oasis) है। यह बिट्स पिलानी का वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव है जो ढेरों कार्यक्रमों; संगीत, नृत्य, साहित्य और कला का एक जीवंत संगम है। यह उत्सव प्रतिवर्ष भारत के प्रमुख कॉलेजों के छात्रों को बड़ी संख्या में अपनी तरफ आकर्षित करता है।

टीम की प्रतिनिधि ने सच कहूं संवाददाता को बताया कि हर गुजरते साल के साथ इस फेस्ट की गरिमा बढ़ रही है। ओएसिस फेस्ट सभी आयु वर्गों के प्रतिस्पर्धीयों को इस फेस्ट में प्रस्तुत की जाने वाली सांस्कृतिक और रचनात्मक कला के संसार में खो जाने के लिए अपनी तरफ आकर्षित करता है।

प्रतिनिधि ने आगे बताया कि अपने समृद्ध इतिहास के दौरान, ओएसिस ने कई विशिष्ट शख्सियतों की मेजबानी की जिसमे शामिल हैं; एस.एस. राजामौली, मधुर भंडारकर, प्रजाक्ता कोली तथा सबके चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाले मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन्स; आशीष शक्या, केनी सेबास्टियन और करुणेश तलवार इस आयोजन में शामिल होंगे।

साथ ही संगीतमय प्रतिभाएं जैसे सुनिधि चौहान, अमित त्रिवेदी, शंकर-एहसान-लॉय व साथ ही विशाल-शेखर, रैप कृष्णा, भारतीय EDM पायनियर न्यूक्लिया, और बहुत से अन्य कलाकार भी इसका हिस्सा बनेगें।

फेस्ट प्रतिनिधि ने आगे बताया कि यहाँ आयोजित होने वाली इवेंट्स और प्रतिस्पर्धाओं की विविधता और गुणवत्ता व साथ ही बिटसियन छात्र समुदाय की सक्रियता “ओएसिस फेस्ट” को अन्य कॉलेज फेस्ट (त्योहारों) से अलग करती है। बता दें, इस बार ओएसिस फेस्ट का 51 वां संस्करण “ग्रिमोआर गेलोर” थीम के साथ आयोजित किया जा रहा है जो यहाँ रचनात्मकता और नयापन अपने साथ लाने का वादा कर रहा है। तो अब देरी किस बात कि तैयारी करें 27 से 31 अक्टूबर के बीच आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ “ओएसिस फेस्ट” में भाग लेने की।

यहाँ बता दें कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूं व मैगज़ीन सच्ची शिक्षा इस बार फेस्ट में मीडिया पार्टनर है।

यह भी पढ़ें:– मीठीबाई क्षितिज व रोटरी क्लब ऑफ मुंबई सिटी लाया वंचित बच्चों के चेहरों पर मुस्कान