Indian Railway News: हरियाणा के फतेहाबाद निवासियों को रेलवे की बड़ी सौगात

Indian Railway News
Indian Railway News: हरियाणा के फतेहाबाद निवासियों को रेलवे की बड़ी सौगात

Haryana News: रेलवे मंत्रालय (Indian Railways) ने फतेहाबाद जिले के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए सुविधा के तौर पर उन्हें एक बड़ी सौगात दी है। मंत्रालय द्वारा भट्टू रेलवे स्टेशन पर गोरखधाम एक्सप्रेस (Gorakhdham Express) के ठहराव को मंजूरी दी गई है। यह मांग लंबे समय से लोगों द्वारा की जा रही थी। अपनी परेशानी को लेकर यहां के लोगों ने सांसद सुनीता दुग्गल के समक्ष भी गुहार लगाई थी। इस सौगात के साथ ही दिल्ली के लिए एक और ट्रेन यात्रियों को मिल जाएगी। गौरतलब है कि फतेहाबाद व भट्टू क्षेत्र से व्यापारी व दुकानदार बड़े पैमाने पर दिल्ली कारोबार के लिए जाते हैं। इस नई सौगात से उनके लिए आवागमन अब सुगम हो जाएगा। Indian Railway News

Asian Games 2023 LIVE: एशियाड में पुरुष निशानेबाजी टीम ने स्वर्ण, महिला टीम ने जीता रजत

अब भट्टू रुका करेगी गोरखधाम एक्सप्रेस

बता दें कि अभी हाल-फिलहाल दिल्ली के लिए सिर्फ दो ट्रेनें ही थी, वो भी सुबह-सवेरे की थी, जिनका भट़्टू रेलवे स्टेशन पर ठहराव होता है। वो दोनों ट्रेनें सिरसा एक्सप्रेस और किसान एक्सप्रेस हैं। मगर सिरसा एक्सप्रेस सुबह 2.55 बजे से पहले जबकि किसान एक्सप्रेस सुबह 6.30 बजे चलती है। इसके बाद कोई ट्रेन नहीं होने से यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था। मगर अब दोपहर बाद भी गोरखपुर धाम एक्सप्रेस के तौर पर नई ट्रेन मिलने से यात्रियों की ये परेशानी काफी हद तक कम हो जाएगी। इस नई ट्रेन के ठहराव होने से हिसार, भिवानी, रोहतक व दिल्ली जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा।

फतेहाबाद निवासी भी उठा सकेंगे लाभ

गोरखधाम एक्सप्रेस रूपी ट्रेन के ठहराव से फतेहाबाद निवासियों को भी लाभ पहुंचेगा। जिन लोगों को दिल्ली या उत्तर प्रदेश जाना होगा, वे यात्री भट्टू से भी गोरखधाम एक्सप्रेस में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

रेलवे विभाग के एक अधिकारी ब्रह्मानंद गोयल, सदस्य, रेलवे परामर्शदात्री समिति, बीकानेर मंडल के अनुसार भट्टू रेलवे स्टेशन पर गोरखधाम एक्सप्रेस के ठहराव को मंजूरी दे दी गई है। जल्द ही इसका शेड्यूल भी तय कर दिया जाएगा। यह बहुत बड़ी सौगात क्षेत्र के लोगों को दी गई है। इस ट्रेन का हजारों लोग लाभ उठा सकेंगे।

इसी प्रकार रेलवे मंत्रालय द्वारा चरखी दादरी में काफी लंबे समय से चली आ रही दो रूटों की ट्रेनों के ठहराव को भी अमलीजामा पहना दिया गया है। ऐसे में दादरी से गुजरने वाली अमृतसर-अजमेर ट्रेन व चंडीगढ़-अजमेर ट्रेनों का ठहराव जल्द ही दादरी स्टेशन पर होगा। मंत्रालय ने अपने जारी किए गए नोटिस में अभी समय निर्धारित नहीं किया है। जल्द ही इन ट्रेनों का टाइम टेबल भी निश्चित किया जाएगा। इन ट्रेनों के ठहराव होने से जयपुर, अजमेर जाने वाले यात्रियों को सीधा लाभ होगा। रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ट्रेन नंबर 19611/12 जोकि अमृतसर से अजमेर तक जाती है। इसी रूट पर दूसरी ट्रेन 19613/14 का ठहराव भी होगा। साथ ही दूसरी ट्रेन गरीब रथ 12983/84 का ठहराव भी होगा, जोकि चंडीगढ़ से अजमेर के लिए जाती है। ट्रेनों की ये सौगात पाकर स्थानीय निवासी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– Rs 2000 Note: आरबीआई ने दी बड़ी राहत, इस तारीख तक बदले जा सकेंगे 2000 रुपये के नोट