सीबीएसई बोर्ड का बड़ा फैसला, बोर्ड ने किए ये बड़े बदलाव

CBSE Result 2024

नई दिल्ली। सीबीएसई ने आज एक ही दिन 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (CBSE Board) घोषित कर दिया है। इसके साथ ही सीबीएसई ने एक बड़ा ऐलान किया है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा है कि कंपार्टमेंट परीक्षाओं को अब पूरक परीक्षाएं कहा जाएगा।

उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा के छात्रों को पूरक परीक्षा में दो विषयों में अपने प्रदर्शन में सुधार करने का अवसर दिया जाएगा, जबकि बारहवीं कक्षा के छात्रों को एक विषय में अपने प्रदर्शन में सुधार करने का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों को पूरक श्रेणी में रखा गया है और वे अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी और जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले साल 2024 में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी।

सीबीएसई की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये। सीबीएसई की 10 वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12 प्रतिशत रहा तथा जवाहर नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय विद्यालयों के परिणाम सभी स्कूलों में सबसे उत्कृष्ट रहे। सीबीएसई के अनुसार त्रिवेंद्रम 99.91 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र रहा है। इसके बाद बेंगलुरु 99.18 प्रतिशत, चेन्नई 99.14 प्रतिशत, अजमेर 97.27 प्रतिशत और पुणे 96.92 प्रतिशत का स्थान रहा।

गत 14 फरवरी से शुरू हुई और 21 मार्च को संपन्न 10वीं की परीक्षा में कुल 21,86,485 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इसी के साथ ही सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के नतीजे भी जारी किए, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत घटकर 87.33 प्रतिशत रह गया। छात्राओं ने 90.68 प्रतिशत के साथ छात्रों को पीछे छोड़ दिया। उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 84.67 प्रतिशत रहा है। बारहवीं कक्षा के परिणामों में त्रिवेंद्रम 99.91 प्रतिशत के साथ सबसे आगे रहा जबकि बेंगलुरु 98.64 प्रतिशत और चेन्नई 97.40 प्रतिशत के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। दिल्ली वेस्ट 93.24 फीसदी के साथ चौथे स्थान पर रहा। बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।