मान ने गुरु रविदास जी के दिखाए रास्ते पर चलने का लोगों से किया आह्वान

Bhagwant Mann

जालंधर (सच कहूँ न्यूज) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को लोगों से श्री गुरु रविदास जी के दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान किया ताकि समाज में व्याप्त विभिन्न सामाजिक कुरीतियों का सफाया किया जा सके।

मान ने श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पूर्व सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री गुरु रविदास जी की बानी संपूर्ण मानवता के लिए प्रकाश स्तंभ है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने पूरे विश्व को मानवता का मार्ग दिखाया था। मान ने कहा कि यह बानी समाज के सामने आ रही विभिन्न समस्याओं से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी के पदचिह्नों पर चलते हुए राज्य सरकार समतामूलक समाज बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी और बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर द्वारा दिखाए गए समानता के मार्ग के अनुरूप राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

मान ने कहा कि राज्य के स्कूलों को अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और मानव संसाधन से लैस किया जा रहा है ताकि समाज के कमजोर और वंचित वर्ग के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर ही गरीबी को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का ध्यान यह सुनिश्चित करना है कि युवा नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी देने वाले बनें। भगवंत मान ने कहा कि प्रगतिशील और समृद्ध पंजाब बनाने के लिए यह समय की जरूरत है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।