बठिंडा पुलिस को आग से झुलसकर मौत का दिया था झूठा बयान

कत्ल मामला: मृतक की पत्नी, पुत्र और साला निकले ‘कातिल’

बठिंडा। (सच कहूँ/सुखजीत मान) यहां की अमरपुरा बस्ती में 6 अप्रैल को एक व्यक्ति की आग लगने से हुई मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा जांच में यह मामला कत्ल का निकला है। जिसे मृतक की पत्नी अपने बेटे और भाई के साथ मिलकर कत्ल किया था। मिली जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल को अपने भाई, बेटे और उसके दो नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। बाद में हत्या का हादसा दिखाने के लिए अपने पति की लाश को उसके कमरे में रखकर उसे आग लगा दी।

यह भी पढ़ें:– संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला छात्रा का शव, पुलिस ने पीएम को भेजा

 हत्या के अगले दिन मृतक की पत्नी ने पुलिस को बयान दिए कि उसका पति शराब पीने का आदि है और शराब के नशे में बीड़ी पीते समय उसके कपड़े को आग लग गई और जिंदा जलकर उनकी मौत होगी। इतना ही नहीं मृतक महिला ने आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करवाई। ताकि वह जल्द से जल्द लाश का अंतिम संस्कार कर सके, लेकिन मृतक के भाई मलकीत सिंह निवासी माडल टाउन बठिंडा ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से पूरे मामले की जांच पड़ताल करने की मांग की। तभी पुलिस ने मृतक की पत्नी व बेटे से सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस ने मृतक की पत्नी दीप कौर, साला इंदरजीत सिंह, बेटे अजय सिंह निवासी अमरपुरा बस्ती व उसके दो नाबालिग दोस्त आशीश कुमार निवासी अमरपुरा बस्ती व कुलदीप सिंह निवासी दशमेश नगर बठिंडा को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी सिटी वन विश्वजीत सिंह मान ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस को शिकायत देकर मृतक करनैल सिंह के भाई मलकीत सिंह निवासी माडल टाउन फेस वन ने बताया कि उसका भाई अमृतसरी नॉन की रेहड़ी लगाता और वह अपने परिवार के साथ अमरपुरा बस्ती में रहता है। उसका भाई शराब व बीड़ी पीने का आदि है।

बीती छह अप्रैल को वह अपने भाई करनैल सिंह से मिलने के उसके घर गया, तो देखा कि उसकी भाभी यानि आरोपित दीप कौर, उसका भतीजा अजय कुमार व अन्य आरोपित मिलकर उसके भाई करनैल सिंह के साथ मारपीट कर रहे थे। जब उसने उन्हें रोकना का प्रयास किया, तो उक्त लोगों ने उसे यह कहकर वहां से भाग दिया कि यह उनके घर का मामला है, उसे बीच में पड़ने की कोई जरुरत नहीं है। जिसके बाद वह वापस आ गया।

अगले दिन यानि 7 अप्रैल को उसे पता चला कि उसके भाई करनैल सिंह की आग में झुलसकर मौत हो गई और उसके रिश्तेदारों ने उसे यह कहकर चुप करवा दिया कि करनैल सिंह शराब पीने का आदि था और रात के समय शराब के नशे में बीड़ी पीते समय उसके कपड़ों को आग लग गई और उसकी जलकर मौत हो गई, लेकिन उसे शक हुआ कि उसकी मौत कोई हादसा नहीं है, बल्कि उसकी हत्या कर उसे हादसा का रूप दिया जा रहा है। जिसके बाद उसने पुलिस को अपनी भाभी और भतीजे पर शक जाहिर करते हुए मामले की पड़ताल करने की मांग की।

आरोपियों ने गुनाह कबूला: डीएसपी

डीएसपी विश्वजीत सिंह मान ने बताया कि मृतक के भाई द्वारा जताई गई आशंका पर वर्धमान पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआइ जसकरण सिंह ने मामले की पड़ताल शुरू की और लाश का पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों से जानकारी हासिल की, तो पता चला कि मृतक करनैल सिंह के शरीर पर चोंटे के निशान थे। जिसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया और उन्होंने मृतक की पत्नी दीप कौर व बेटे अजय कुमार को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक करनैल सिंह शराब पीने का आदि था और शराब के नशे में हररोज उसके साथ मारपीट करता था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।