बराला ने चुप्पी तोड़ी, कहा- पीड़ित लड़की बेटी जैसी, जांच पर कोई दबाव नहीं

Subhash Barala, Victim, Daughter, BJP, Investigation, Case

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। बेटे के आइएएस अफसर की बेटी से छेड़छाड़ के मामले में फंसने के बाद भाजपा के प्रदेश प्रधान सुभाष बराला पहली बार इस मामले पर सामने आए हैं। बराला ने पीड़ित युवती को अपनी बेटी की तरह बताया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में जांच को प्रभावित करने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है और न ही कोई दबाव बनाया जा रहा है।

बराला ने तीन दिन के अंतराल के बाद चुप्पी तोड़ी है। इस मामले को लेकर विपक्ष का हमला तेज होने के बाद सुभाष बराला ने मंगलवार को बयान जारी कर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि वर्णिका मेरी बेटी की तरह है। इस मामले की चंडीगढ़ पुलिस जांच कर रही है और इसे प्रभावित करने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। बराला ने कहा कि पूरे मामले में किसी तरह को कोई दबाव नहीं डाला गया है और न ही ऐसा कोई प्रयास किया जाएगा। पुलिस इसकी तत्परता से जांच कर रही है और उस पर विश्वास किया जाना चाहिए।

जो भी दोषी हो पुलिस और कानून उस पर कारर्वाई करे

बराला ने कहा कि पुलिस और कानून को अपना काम करने देना चाहिए। भाजपा का हमेशा से महिलाओं के अधिकारों और उनकी स्वतंत्रता में विश्वास रहा है। इस मामले में भी पार्टी का ऐसा ही रुख है। इस मामले में जो भी दोषी हो पुलिस और कानून उस पर कारर्वाई करेगी।

बता दें कि इस मामले को लेकर पिछले कई दिनों से बराला निशाने पर हैं और दो दिनों से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से उनक इस्तीफे की चर्चाएं भी चलती रहीं। हालांकि भाजपा ने इन चर्चाओं को निराधार करार दिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।