रक्तदान शिविर 30 को, आयोजन के बैनर का विमोचन

Hanumangarh News
रक्तदान शिविर 30 को, आयोजन के बैनर का विमोचन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सानिध्य में रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव 2023 मनाया जा रहा है। इसके तहत तेरापंथ युवक परिषद हनुमानगढ़ की ओर से 30 सितम्बर को टाउन के तेरापंथ भवन में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक आयोजित होने वाले शिविर को लेकर तेरापंथ युवक परिषद टाउन व अणुव्रत समिति जंक्शन की ओर से सोमवार को बैनर का विमोचन किया गया। Hanumangarh News

देश-विदेश में 357 शाखाओं में शिविर लगाने का बीड़ा उठाया | Hanumangarh News

तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष गौरव बैद ने बताया कि देश-विदेश में फैली 357 शाखाओं में परिषदों के माध्यम से 25 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक कॉरपोरेट जगत में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कैंप 30 सितम्बर को लगाने का बीड़ा उठाया है। इसी के अंतर्गत 30 सितम्बर को टाउन में भी विशाल रक्तदान लगाया जा रहा है। इस शिविर में अधिकाधिक संख्या में रक्तदान का लक्ष्य रहेगा। उन्होंने किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने के लिए अधिकाधिक नागरिकों से शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने का आह्वान किया। Hanumangarh News

इस मौके पर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष हरीश दफ्तरी, सचिव आनंद जैन, कोषाध्यक्ष गौरव जैन, जंक्शन सभा अध्यक्ष सुभाष बांठिया, टाउन सभा अध्यक्ष विनोद बांठिया, कमल बांठिया, सुरेंद्र कोठारी, ऋषभ जैन, शान्तिलाल बैद, तेरापंथ युवक परिषद उपाध्यक्ष हिमांशु डागा, मंत्री कमल बांठिया, सहमंत्री जियेश बांठिया, ऋषभ कुंडलिया, पूर्व अध्यक्ष अनुराग, पारस राखेचा, अरिहंत चोरडिय़ा, पारस बोथरा, मनोज बैद, मुद्रित बोथरा आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– ग्रेड पे 4200 करने की मांग, सीएम को पत्र प्रेषित