पंचकूला के सरकारी दफ्तरों में जींस पहनने पर रोक

Panchkula News
हरियाणा में पंचकूला जिले के आफिसों में जींस पहने पर रोक लगा दी गई है।

पंचकूला (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में पंचकूला जिले के आफिसों में जींस पहने पर रोक लगा दी गई है। हाल ही में पंचकूला के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) का पद संभालने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुशील सारवान ने जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी आॅफिसों में ड्रेस कोड लागू करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कर्मचारियों को फॉर्मल ड्रेस पहनकर दफ्तर आने के लिए कहा है।

डीसी ने अपने इस आदेश के पीछे तर्क दिया कि वह खुद अनुशासन में रहते हैं और बाकी कर्मचारियों/अधिकारियों को भी अनुशासन में रहना चाहिए। डीसी ने बताया कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 9 बजे तक अपने-अपने कार्यालय पहुंचने के लिए कहा गया है। सारवान ने बताया कि पंचकूला जिले में प्रत्येक मंगलवार को पब्लिक डीलिंग से संबंधित विभागों की रिव्यू बैठक की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– पंजाब रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों के लिए डीएससी में एक सितंबर को भर्ती रैली