5 दिन रद्द रहेगी अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन

Railway

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर

यात्रियों की परेशानी बढ़ी, गेहूं का सीजन भी होगा प्रभावित

जाखल। (सच कहूँ/तरसेम सिंह) रेलवे ने 13 अप्रैल तक लालगढ़ और डिब्रूगढ़ के बीच में चलने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस को 5 दिनों के लिए रद्द करने का फैसला लिया है। उत्तर रेलवे के रसूइया और वनथरा रेलवे स्टेशनों पर क्षमता वृद्धि के लिए नॉन- इंटरलॉकिंग व तकनीकी काम चलने के कारण अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन को आगामी पांच दिन के लिए रद्द किया गया है।

यह भी पढ़ें:– राजस्थान: 10 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अर्ल्ट

3114 किलोमीटर का सफर तय करने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस अगले 5 दिनों के लिए रद्द रहेगी। जिससे यहां यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा वहीं पर गेहूं कटाई के सीजन पर अनाज मंडियों में बिहार और यूपी से हजारों प्रवासी मजदूर यहां पर काम करने के लिए आते हैं इस बार ट्रेन के रद्द होने से गेहूं का सीजन भी प्रभावित होगा। जाखल जंक्शन से मानसा, बठिंडा, लालगढ़, की तरफ जाने वाली ट्रेन नंबर 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस 8 से 12 अप्रैल तक रद्द रहेगी। वहीं जींद, रोहतक-दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन नंबर 15910 एक्सप्रेस 10 से 14 अप्रैल तक जाखल जंक्शन पर रद्द रहेगी।

क्या कहते हैं रेलवे स्टेशन अधीक्षक

जाखल रेलवे स्टेशन अधीक्षक सी.आर. दहिया ने बताया कि तकनीकी कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन का संचालन सुचारू रूप से जारी रहेगा। (Avadh Assam Exp) फिलहाल ट्रेन नंबर 15909 आगामी पांच दिन और ट्रेन नंबर 15910 भी 14 अप्रैल तक रद्द रहेगी। मुरादाबाद में तकनीकी कार्य के चलते अवध आसाम ट्रेन को रद्द किया गया है।

कहां से कहां तक है ट्रेन का विस्तार

ट्रेन नंबर 15909 सुबह 10:20 पर डिब्रूगढ़ से चलकर गुवाहाटी, मुजफ्फरनगर, हाजीपुर, सोनपुर, गोरखपुर, लखनऊ, हरदोई, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, नांगलोई, बहादुरगढ़ व रोहतक, जींद, नरवाना, टोहाना, जाखल जंक्शन पर तीसरे दिन शाम 7:20 पर पहुंचती है। यहां पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन, मानसा, बठिंडा, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, अगले दिन सुबह 4: 10 मिनट पर लालगढ़ पहुंचती है। वहीं ट्रेन नंबर 15910 शाम 7 बजकर 50 मिनट पर

लाल गढ़ से सूरतगढ़, हनुमानगढ़ (Railway) होते हुए बठिंडा, मानसा होते हुए दूसरे दिन सुबह 3:24 पर जाखल जंक्शन पर पहुंचती है। यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद, नरवाना, जींद रोहतक होते हुए मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, हरदोई, लखनऊ, मुज्जफपुर जंक्शन के रास्ते चौथे दिन गुवाहाटी होते हुए शाम 2 बजाकर 5 मिनट पर डिब्रूगढ़ पर पहुंचती है। पांच दिन तक ट्रेन रद्द रहने से यात्रियों को निर्धारित जगह पहुंचने में परेशानी होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।