Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! शुरू होने जा रही है एक नई एक्सप्रेस ट्रेन, जानें एक क्लिक में सारी जानकारी

Rajasthan News
Indian Railways

Indian Railways: नई दिल्ली। भारतीय रेल त्यौहारी सीजन पर ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु आने वाले दिनों में एक नई ट्रेन चलाने की सोच रहा है। यात्रियों के ध्यानार्थ 28 अक्तूबर 2023 से यह गाड़ी शुरू होने जा रही है। जहां तक ट्रेन के चलने की बात है तो यह आनंद विहार टर्मिनल-कोटद्वार के बीच चलेगी। रेलवे विभाग के अनुसार यह गाड़ी दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन होगी और विभाग ने यह गाड़ी संख्या 14090/14089 निम्नानुसार चलाने का निर्णय किया है। Indian Railway

ट्रेन नंबर 14089 आनंद विहार टर्मिनल-कोटद्वार दैनिक एक्सप्रेस रोजाना 28.10.2023 से चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात 09.45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 03.50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन नंबर 14090 कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल दैनिक एक्सप्रेस रोजाना दिनांक29.10.2023 से कोटद्वार से चलेगी। यह ट्रेन कोटद्वार से रात 10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। Indian Railway

वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली गाड़ी संख्या 14089/14090 कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल-कोटद्वार दैनिक एक्सप्रेस मार्ग में मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, टपरी, रुडकी, लक्सर, मुज्जमपुर नारायण, नजीबाबाद और सानेह रोड़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी Indian Railway news

गाड़ी संख्या 04396 कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्‍सप्रेस अपनी उद्घाटन सेवा पर दिनांक 27.10.2023 को कोटद्वार से शाम 05 बजे चलकर उसी दिन रात में 11.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में सानेह रोड़, नजीबाबाद, मुज्जमपुर नारायण, लक्सर, रुडकी, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर और मेरठ सिटी स्टेशनों पर रुकेगी। Indian Railways

यह भी पढ़ें:– Assembly Election 2023: राजस्थान में अब 25 नवंबर को होंगे चुनाव