हमला: रंजिश के चलते मेडिकल संचालक को मारी गोली, घायल

×æ‡ÇUÜ ×ð´ ÌñÙæÌ ÂéçÜâ Áæ#æ
  • गम्भीर हालत में जयपुर रैफर, इलाके में नाकाबंदी

Nagour, SachKahoon News: जिले के मौलासर कस्बे के सोमवार सुबह एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते मेडिकल संचालक को गोली मारी दी और  फरार हो गया। फायरिंग की सूचना पर पूरे कस्बे में हड़कंप मच  गया और पुलिस मौके पर पहुंची। फायरिंग में घायल मेडिकल  संचालक को अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने उसे जयपुर रैफर कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए पूरे  जिले में नाकाबंदी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मौलासर  कस्बे में स्थित अस्पताल के पास मेडिकल की दुकान चलाने वाले  जोराराम  सुबह अपने घर के बाहर बैठे थे इतने में सुनील नाम का युवक अपने एक साथी के साथ बाइक से आया  और देशी कट्टे से  जोराराम की पीठ पर गोली मार दी। गोली  लगने के बाद जोराराम वहीं गिर पड़ा जबकि दोनों आरोपी मौके  से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल जोराराम को  अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि जोराराम ने दो साल पहले  आरोपी युवक के खिलाफ थाने में अपनी बेटी के छेड़छाड़ और अशलील फोटो वायरल करने का मामला दर्ज करवाया था। इसी बात को  लेकर सुनील ने सुबह जोराराम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने  आरोपी को पकड़ने के लिए पूरे जिले में नाकाबंदी शुरू कर दी  है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव व मौलासर एसएचओ मौके पर पहुंचे। मौलासर सरपंच हनुमान राम ने इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों को घटना के संबंध में लिखित में शिकायत दे दी है।  %%%%%% मौलासर  कस्बे में मेडिकल की दुकान चलाने वाले  जोराराम  सुबह अपने घर के बाहर बैठे थे इतने में सुनील नाम का युवक अपने एक साथी के साथ बाइक से आया  और जोराराम की पीठ पर गोली मार दी। %%%% तीन दिन पहले बेटी की शादी थी स्थानीय स्तर पर जानकारी मिली है कि जोरा राम ने नौ दिंसबर को ही अपनी बेटी की शादी की थी। बिना दहेज के बेटी को विदा करने की मिशाल को लेकर जोराराम की कस्बे में खुब चर्चाए हो रही थी। पुलिस पूछताछ में कुछ लोगों के नाम सामने आ रहे है जो हमलावर हो सकते है। पुलिस ने बताया कि हमले की वजह पता चलने के बाद हमलावर पुलिस गिरफ्त में होंगे।