मिस्र में पुलिस के गश्ती दल पर हमला, दो की मौत

Attack, Egyptian Police, Death, Injured, Arrested

एस्रा (एजेंसी)। मिस्र में लक्सर शहर के दक्षिण में स्थित एस्रा में पुलिस गश्ती दल पर हुए एक हमले में एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मिस्र के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। वक्तव्य के अनुसार संदेह होने पर पुलिस के गश्ती दल ने एस्रा में एक वाहन को रोका, जिस पर वाहन में मौजूद दो बंदूकधारियों ने पुलिस पर गोलियां चलार्इं, जिसमें एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

 एक हमलावर पुलिस की गिरफ्त में

वक्तव्य के अनुसार एक हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा हमलावर भाग निकलने में कामयाब रहा। इस हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मिस्र में मुस्लिम ब्रदरहुड के राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को 2013 में सत्ता से हटाकर स्वयं सत्ता पर काबिज होने वाले सेना के जनरल से राष्ट्रपति बने अब्देल फतह अल-सीसी के शासन में सेना पर हमले आम बात हो गई है। अभी हाल के महीनों में, मिस्र के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय कॉप्टिक ईसाइयों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों में काफी वृद्धि हुई है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।