बेंगलुरु में एक चीनी सिटिजन पर हमला, 5 आरोपी अरेस्ट

Attack, Chinese Citizen, Accused, Arrested

बेंगलुरु। यहां एक चीनी सिटिजन पर हमले का मामला सामने आया है। इंदिरा नगर में चीनी नागरिक पर चाकू से हमला करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। हमले में चीन के नागरिक को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित चीनी शख्स एक बिजनेस डील के सिलसिले में बेंगलुरु आया हुआ था। कुछ लोगों ने उससे लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर उससे मारपीट की। बाद में पुलिस उसे बचा ले गई।

आरोपियों की पहचान मणि, मणिकांठा, विजय, अरुणकिरण व शरत के तौर पर की गयी। पुलिस ने उनके पास से दो बाइक भी बरामद किया है जो इस घटना के दौरान उपयोग किया गया था।

बिजनेस डील के सिलसिले में बेंगलुरु आया था यान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- चीन का रहने वाला यान बेंगलुरु शहर में बिजनेस के लिए आया हुआ है। वह इंदिरानगर गया हुआ था। उसने वहां से मोबाइल ऐप के जरिए एक टैक्सी बुक किया और उसका इंतजार करने लगा। तभी बाइक पर पांच शख्‍स आए और चाकू से उसपर हमला कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर यान का मोबाइल छीनना चाहते थे और उसके विरोध करने पर उन्‍होंने हमला कर दिया। हालांकि यान वहां से बच निकलने में सफल हुआ लेकिन उसके चेहरे पर कट का निशान आ गया। मौके पर जब तक पुलिस पहुंची आरोपी फरार हो चुके थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।