एटीएम लूटने वाला इंजीनियर जेल भेजा

  • सरगना हैदर अली व उसका साथी भी शामिल

Jalandhar, SachKahoon News:  एटीएम लूटने की योजना बनाने वाले साफ्टवेयर इंजीनियर व फ्लिपकार्ट के मैनेजर कर्ण कुमार उर्फ कन्नू सहित चोर गिरोह के सरगना हैदर अली व उनके साथ राहुल कुमार को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास किया, लेकिन तीनों को जेल भेजने के आदेश हुए।

फरार की तलाशी जारी
डीसीपी संदीप शर्मा ने बताया कि चोर गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन उनके घरों में ताले लगे हुए मिले। उन्होंने बताया कि जेल भेजे गए आरोपियों को भी जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। उनसे इस मामले से जुड़े कई सवालों के जवाब हासिल किए जाने बाकी हैं। गौर हो कि चोर गिरोह के साथ मिल कर एटीएम लूटने की योजना बनाने वाले गांव सराए खास निवासी इंजीनियर व फ्लिपकार्ट कंपनी के मैनेजर कर्ण कुमार उर्फ कन्नू को सीआइए स्टाफ ने गिरफ्तार किया था। कन्नू के साथ चोर गिरोह का सरगना लुधियाना निवासी मुहम्मद अली उर्फ हैदर अली व उसका साथी राहुल कुमार उर्फ सोनू टक्क को भी गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के दो साथी लांबड़ा निवासी रोहित व लुधियाना निवासी रवि फरार हो गए थे।