डोपिंग से खत्म हो जाएगी एथलेटिक्स: बोल्ट

Usain Bolt, Athletics, Doping, Warning, Game

लंदन (एजेंसी)। आठ बार के ओलंपिक चैंपियन फर्राटा धावक यूसेन बोल्ट ने लंदन में शुरु होने जा रही विश्व चैंपियनशिप से पूर्व एथलीटों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि डोपिंग जारी रही तो ट्रैक एंड फील्ड खेल की ही समाप्ति हो जाएगी। डोपिंग के सख्त विरोधी रहे बोल्ट दुनिया के महान एथलीट हैं जो लंदन में अपने करियर की आखिरी रेस के लिए उतरेंगे। जमैकन धावक लंदन में 100 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रेस में हिस्सा लेंगे। गत वर्ष रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदकों का ‘ट्रिपल ट्रिपल’ पूरा करने के बाद उन्होंने ओलंपिक को भी अलविदा कह दिया था।

आखिरी रेस से पहले एक बार फिर डोपिंग को लेकर उठाए सवाल

बोल्ट ने अपनी आखिरी रेस से पहले एक बार फिर डोपिंग को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने रुस में डोपिंग के व्यापक मामले सामने आने का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस खेल में इससे बुरा कुछ हो सकता है। डोपिंग के इन मामलों ने खेल को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है। जमैकन खिलाड़ी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी इस बात को समझेंगे कि वे क्या कर रहे हैं और यदि वे डोपिंग को नहीं रोकेंगे तो इस खेल का ही अंत हो जाएगा। डोप समस्या खेल के लिए किसी लिहाज से अच्छी नहीं है और उम्मीद है कि इसका जल्द कोई हल निकलेगा। डोपिंग से खेल को नुकसान हो रहा है। लेकिन पिछले कुछ वर्षाें में इसे रोकने के लिए काफी काम हुआ है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।