पंजाब प्रभारी आशा कुमारी व कैप्टन मिले

  • मनमोहन सिंह जारी करेंगे कांग्रेस का घोषणा-पत्र

New Delhi/ChandiGarh, SachKahoon News: पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह व पार्टी की पंजाब प्रभारी आशा कुमारी नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से मिले। इस दौरान पंजाब के चुनाव घोषणा पत्र पर चर्चा हुई। इस दौरान फैसला लिया गया कि पंजाब में चुनाव घोषणा पत्र मनमोहन सिंह जारी करेंगे। वहीं, पंजाब के लिए 9 सूत्रीय कार्यक्रम की घोषणा करने के बाद अब कांग्रेस के प्रदेश प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अकाली-भाजपा सरकार की 9 असफलताओं को गिनवाया है। इसमें कैप्टन ने इस बात का भी खुलासा किया है कि पंजाब के युवा एक साल में 7500 करोड़ रुपये नशे पर खर्च कर रहे हैं। उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था को अब तक के पंजाब के इतिहास में सबसे बुरी स्थिति में बताया हैं। कैप्टन ने कहा, बादल को अपने सुखविलास की विलासिता से बाहर आकर लोगों की जरूरतों का हल करने में विफल रही अपनी सरकार की असफलताओं पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। लोग जानना चाहते हैं कि क्यों बादल सरकार द्वारा उन्हें निराशा की गहराइयों में धकेल दिया है।