ASEAN समिट: नरेंद्र मोदी मनीला के लिए रवाना

ASEAN Summit, Narendra Modi, Sailed, Manila, Donald Trump

मनीला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वीं आसियान समिट और 12वें ईस्ट एशिया समिट में हिस्सा लेने के लिए रविवार को तीन दिन के मनीला दौरे पर रवाना हो गए हैं। यहां सोमवार को उनकी डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात और बाइलेटरल टॉक हो सकती है। ऐसा हुआ तो दोनों नेता चार महीने में दूसरी बार मिलेंगे। इससे पहले वे जुलाई में जर्मनी में हुई जी20 समिट में मिले थे।

मोदी ने उम्मीद जताई है कि उनकी इस विजिट से फिलीपींस के साथ भारत के बाइलेटरल रिलेशंस में मजबूती आएगी और आसियान देशों के साथ उसके पॉलिटिकल, इकोनॉमिकल और सोशल रिलेशन भी मजबूत होंगे।

मोदी ने शनिवार को कहा,  यह मेरी फिलीपींस की पहली बाइलेटरल विजिट होगी, जहां मैं आसियान-भारत और ईस्ट एशिया समिट में हिस्सा लूंगा…इन समिट्स से हमारे आसियान देशों के साथ कारोबारी रिश्तों को बढ़ावा मिलेगा। इस समय भारत के कुल कारोबार का 10.85% आसियान देशों से होता है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।