तकनीकी खामी आने पर आपात स्थिति में उतरा सेना का हेलीकॉप्टर

जींद। हरियाणा में जीन्द जिले के गांव जाजनवाला में रविवार सुबह आर्मी के हेलीकाप्टर में तकनीकि खामी आने के कारण उसकी आपातकालिन लैंडिग करवानी पड़ी। हेलीकाप्टर में सेना के चार जवान मौजूद थे। सूचना मिलते ही सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सेना के तकनीकि यूनिट को मौके पर बुलाया गया। हेलीकाप्टर के खेतों में उतरने से ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।

सेना का एआई-1123 हेलीकाप्टर रविवार दोपहर को गांव जाजनवाला के ऊपर से गुजर रहा था। उसी दौरान हेलीकाप्टर में तकनीकी खामी आ गई। जिसके चलते हेलीकाप्टर के पायलट ने उसे गांव जाजनवाला निवासी जबर सिंह के खेत में सुरक्षित उतार लिया। खेतों में हेलीकाप्टर को उतरा देख काफी संख्या में ग्रामीण खेतों में पहुंच गए। उसी दौरान सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि हेलीकाप्टर में पायलट समेत चार सेना के जवान मौजूद थे। सेना की तकनीकी यूनिट को सूचना दे दी गई है।

एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि सेना के हेलीकाप्टर की आपातलैंडिग खेतों में हुई है। उसमें सवार जवान तथा हेलीकाप्टर सुरक्षित है। किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नही है। पुलिसबल को मौके पर भेज दिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।