आर्मी चीफ बिपिन रावत ने किया एलओसी का दौरा

Visit LOC, Army chief, Bipin Rawat, Indian Army, Soldier

जम्मू: आर्मी चीफ बिपिन रावत ने शुक्रवार को एलओसी का दौरा (Visit LOC) किया। उन्होंने कहा कि विरोधियों की किसी भी नापाक हरकत का जवाब देने के लिए सेनाओं को तैयार रहना चाहिए। रावत दो दिन के जम्मू दौरे पर हैं। उन्होंने राजौरी में LoC पर एक पोस्ट की विजिट के दौरान सेनाओं को ये निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने LoC पर तैनात फोर्सेस की तैयारियों का जायजा भी लिया। रावत ने LoC पर जवानों की ओर से की जा रही कोशिशों के लिए तारीफ की। उन्होंने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि दुश्मन की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए जवान तैयार रहें। LoC विजिट के दौरान रावत के साथ नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी अन्बू भी मौजूद थे।

घुसपैठ को रोकने के लिए उठाए कदम | Visit LOC

  • आर्मी चीफ ने LoC की फॉरवर्ड पोस्ट की विजिट की जहां उन्हें बताया गया की घुसपैठ को रोकने के लिए मजबूत ग्रिड तैयार की गई है।
  • दूसरे कदम भी उठाए गए हैं।
  • शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे आर्मी चीफ राजौरी-पुंछ बेल्ट में फॉरवर्ड पोस्ट्स का जायजा लिया,
  • इन इलाकों में हाल के दिनों में हैवी फायरिंग की गई थी।

फायरिंग में गई थी 11 लोगों की जान | Visit LOC

  • हाल के दिनों में पाकिस्तान की तरफ से इस इलाके में हुई फायरिंग के दौरान 11 लोगों की जान गई थी।
  • इनमें 9 जवान भी शामिल थे।
  • इसके अलावा 16 लोग घायल भी हुए।
  • एक महीने के दौरान 110 मवेशी भी इस फायरिंग का शिकार हुए।
  • 35 मकान डैमेज हुए इनमें से दो दर्जन मकान केवल राजौरी डिस्ट्रिक्ट में डैमेज हुए थे।
  • चीफ ऑफ एयर स्टाफ ने सभी अफसरों को लेटर लिखा था।
  • शॉर्ट नोटिस पर अपनी पोजिशन से किसी भी ऑपरेशन के लिए तैयार रहें।
  • मौजूदा हालात में लगातार खतरा बना हुआ है।
  • जरूरत है कि हम शॉर्ट नोटिस पर भी अपनी मौजूदा ताकत के साथ ऑपरेशन के लिए तैयार रहें।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।