क्या सच में एलियंस हैं? जानें नासा के वैज्ञानिकों की जुबानी

Aliens

दावा: अंतरिक्ष में एलियंस कर रहे थे बात करने की कोशिश

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कई वर्षों से एलियंस के अस्तित्व पर शोध चल रहा है। वैज्ञानिक इस बात के प्रमण तलाशने में जुटे हुए हैं कि आखिर एलियन होते हैं या नहीं? बीते कई दिनों से अमेरिकी सन्य आॅफिसर्स लगातार इस बात का खुलासा कर रहे हैं कि अमेरिका एलियंस को लेकर कई बातें छिपा रहा है। लेकिन अब नासा ने एलियंस को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा कर दिया है।

नासा ने कहा कि बीते कुछ समय से उन्हें कुछ रहस्यमई रेडियो सिग्नलस मिल रहे हैं। ये अभी तक के रिकॉर्ड किए सबसे तेज आवाजें हैं। यूएस स्पेस एजेंसी के अनुसार, ये आवाजें 5 अलग गैलेक्सी से आ रही हैं। अब तक अंतरिक्ष से रिकॉर्ड की गई आवाजों में से ये सबसे तेज आवाजें हैं। इन्हें ट्रेस कर नासा के वैज्ञानिक अब डिकोड करने में जुट गए हैं। जिन गैलेक्सी से एस्ट्रोनॉमर्स ने ये आवाजें रिकॉर्ड की है, उनकी खोज पिछले साल की गई थी। इन्हें मैगनेटर्स नाम भी दिया गया था। इनके मैग्नेटिक फील्ड काफी स्ट्रांग होते हैं। इन्हीं से एस्ट्रोनॉमर्स को तेज आवाजें आ रही है।

यह भी पढ़े – पृथ्वी पर एलियंस ने दी थी दस्तक!

एलियंस की हो सकती हैं आवाजें

एस्ट्रोनॉमर्स का दावा है कि ये आवाजें एलियंस की हो सकती हैं। इसे लेकर एस्ट्रोनॉमर्स ने जांच शुरू कर दी है। इन आवाजों ने टीम में उत्साह भर दिया है। अगर आवाजें एलियंस की हैं तो वो पृथ्वी से संपर्क करना चाह रहे हैं। वैसे भी पिछले कुछ समय से अमेरिका एलियंस और यूएफओ के मामलों को लेकर दुनिया के निशाने पर है। अमेरिका पर आरोप लगाया जा रहा है कि वो दुनिया दूसरे ग्रह के रहने वाले लोगों के बारे में झूठ बोल रहा है। अब इन आवाजों के खुलासे के बाद जल्द ही कोई बड़ी बात सामने आ सकती है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।