क्या विधायक बिना पैसा खर्च किए बनते हैं : सरपंच

Bhiwani-News

सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम पर उठाए सवाल

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार व सरपंचों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भिवानी के सरपंचों ने आरोप लगाया है कि सीएम ने सरपंचों व ग्रामीणों का अपमान किया है। गौरतलब है कि जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरपंच 50-50 लाख रुपये खर्च करके जिस मकसद के लिए बनते हैं, उसे किसी हाल में पूरा नहीं होने दिया जाएगा। हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान व कालुवास गाँव के सरपंच आशीष बेनिवाल तथा कलिंगा गांव के सरपंच रमेश परमार ने कहा कि सीएम मनोहर लाल सारे आरोप व नियम सरपंचों पर थोंपते हैं।

सीएम बताएं कि क्या विधायक पैसे खर्च करके नहीं बनते हैं? क्या कभी विधायकों की तरह सरपंच पैसे या शराब बांटते और ईवीएम हैक करते पकड़ा है? सीएम पंचायतों की तरह विधानसभा में महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट आरक्षित करके दिखाएं। वहीं कलिंगा गांव के सरपंच प्रतिनिधि रमेश परमार ने कहा कि हमारा गांव बहुत पुराना संघी गांव है। हमेशा भाजपा का साथ दिया है। सीएम पहली बार गांव आए तो बहुत सी उम्मीदें थी, पर कोई बड़ी घोषणा नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम के जन संवाद कार्यक्रम में गाँवों के गणमान्य लोगों को रोका गया। इससे गांव के लोगों में रोष है और इसको लेकर रविवार को गाँव में महापंचायत कर बड़ा फैसला लिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।