खुशखबरी! अब मोबाइल से करें पासपोर्ट के लिए अप्लाई

Apply, Mobile, Passport

हर संसदीय क्षेत्र में बनेगा पीएसके

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर एक ऐप लांच की
नई दिल्ली (एजेंसी)।

सरकार ने पासपोर्ट सेवाओं के सरलीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देश के किसी भी कोने से इसके लिए आवेदन करने के साथ-साथ टेलीफोन से भी आवेदन करने की सुविधा मंगलवार से शुरू कर दी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर एक ऐप लांच करके इन दोनों सेवाओं को शुरू करने की घोषणा की। श्रीमती स्वराज ने कहा कि अब देश के किसी भी स्थान से पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जा सकता है। पुलिस सत्यापन आवेदक का उस पते का होगा जो आवेदन फार्म में भरा जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक पासपोर्ट का आवेदन कंप्यूटर या लैपटॉप से ही किया जा सकता है लेकिन अब ऐप के माध्यम से टेलीफोन से भी पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि देश में पासपोर्ट सेवा नेटवर्क में विस्तार करके 307 स्थानों पर पासपोर्ट सेवा केन्द्र (पीएसके) अथवा पोस्ट आॅफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र (पीओपीएसके) खोले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी 543 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में कम से कम एक पीएसके अथवा पीओपीएसके अवश्य खोला जाए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।