आनंदपाल एनकाउंटर मामला : पुलिस ने सौंपा परिजनों को शव

गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। आनंदपाल एनकाउंटर के करीब सप्ताह भर बाद पुलिस ने राहत की सास लेते हुए शनिवार सुबह आनंदपाल का शव उनके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक आनंदपाल का शव उसके मामा अमर सिंह की मौजूदगी में उसकी बेटी को सौंपा गया। इस दौरान गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस कड़ी सुरक्षा में आनंदपाल के शव को लेकर उसके गांव सांवराद पहुंची। इसके बाद आनंदपाल की बेटी योगिता को उसका शव सौंपा गया। इस दौरान आनंदपाल के मामा अमरसिंह भी मौजूद थे। एएसपी केसर सिंह के मुताबिक इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई। साथ ही गांव में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उसके घर के आसपास भी काफी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। एनकाउंटर के छठे दिन शुक्रवार को कोर्ट के आदेश के बाद आनंदपाल का चूरू के अस्पताल में एक बार फिर पोस्टमार्टम किया गया था। इस दौरान उनके परिवार का कोई भी सदस्य मौके पर मौजूद नहीं था। इस दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई गई थी।

इंटरेनट बंद, गोगामेडी पाबंद

आंनदपाल के अंतिम संस्कार के समय या उसके बाद किसी तरह का बवाल नहीं बचे इसको लेकर नागौर पुलिस सतर्क है। जिला पुलिस व कलेक्टर की तरफ से आस-पास के संवेदनशील क्षेत्र में इंटरनेट पर बैन है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को जिला पुलिस अधीक्षक नागौर पारिस देशमुख की तरफ से पाबंद किया गया है। पुलिस से मिली खबर के मुताबिक सुखदेव सांवराद में आंनदपाल समर्थकों को भड़का कर कानून व्यवस्था को बिगाड़ रहे है। इसलिए उसे नोटिस देकर पाबंद किया गया है।

दूसरी तरफ आंनदपाल की बड़ी बेटी चीनू अपनी कथित गिरफ्तारी के डर से भारत ही नहीं आई है। वह दुबई में रह कर इंजीनियरिंग कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चीनू का आनंदपाल की फरारी व फरारी के दौरान मदद करने का आरोप है। चीनू को शक है कि यदि वह राजस्थान आती है तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है।

मंजीत व विक्की की बेल एप्लीकेशन खारिज

विक्की व गट्टू की अंतरिम जमानत अर्जी शनिवार को कोर्ट ने खारिज कर दी। एसीजेएम ज्योति सोनी ने दोनों की अंतरिम जमानत अर्जी खारिज कर दी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।